भाजपा ने गंवाई यूपी की नूरपुर विधानसभा सीट और कैराना में हार तय, पालघर लोकसभा सीट पर भाजपा की जीत

देश की 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं। इन सभी सीटों में से सबसे ज्यादा नजर उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर है। यहां भाजपा को हराने के लिए विपक्षी पार्टियां रालोद उम्मीदवार का समर्थन कर रही हैं। 2019 लोकसभा चुनाव की ओर बढ़ रहे देश में विपक्षी पार्टियां कैराना में भाजपा को हरा एक बड़ा संदेश देना चाहती हैं।

उत्तर प्रदेश के शामली जिले की कैराना समेत देशभर की चार लोकसभा सीटों और बिजनौर की नूरपुर समेत दस विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई। थोड़ी देर में रुझान भी आने लगेंगे। जिन सीटों पर मतगणना शुरू हुई है उनमें लोकसभा की कैराना, नगालैंड, महाराष्ट्र की पालघर और भंडारा-गोंदिया सीटें शामिल हैं। इनके अलावा नूरपुर, बिहार की जोकीहाट, पंजाब की शाहकोट, पश्चिम बंगाल की महेश्तला, केरल की चेंगन्नूर, झारखंड की गोमिया और सिल्ली, महाराष्ट्र की पलुस कादेगांव, मेघालय की अंपति और उत्तराखंड की थराली विधानसभा सीट भी शामिल हैं

कर्नाटकः आरआर नगर सीट से कांग्रेस जीती।

बिहार: अररिया के जोकीहाट विस उपचुनाव में आरजेडी जीती।

उत्तर प्रदेश: कैराना लोकसभा सीट से आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम भाजपा के मृगंका सिंह से आगे।

झारखंडः सिल्ली से जेएमएम की सीमा देवी आठवें राउंड की गिनती के बाद 662 वोटों से आगे

महाराष्ट्रः पालघर लोकसभा सीट से भाजपा जीती।

नागालैंड लोकसभा से नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) 11000 वोटों से एनडीपीपी से आगे।

उत्तर प्रदेश: नूरपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी जीती।

मेघालय के अम्पाती से कांग्रेस आगे

प.बंगालः महेशताला में 10वें राउंड की गिनती के बाद टीएमसी के दुलाल चंद्र दास 33 हजार वोटों से आगे।

महाराष्ट्रः भंडारा-गोंदिया में चौथे राउंडी की गिनती के बाद एनसीपी 3959 वोटों से आगे

पंजाब: कांग्रेस प्रत्याशी अकाली दल से काफी आगे

पश्चिम बंगाल: महेशतला विधानसभा सीट के लिये हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी वाम मोर्चे के प्रत्याशी से आगे

उत्तराखंड : थराली सीट पर 13वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी मुन्नी देवी आगे

केरल: चेंगन्नुर सीट पर CPM उम्मीदवार 20 हजार वोटों से जीते

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment