नई दिल्ली। आइजीआइ एयरपोर्ट पर विशेष रोबोट विस्तारा एयरलाइंस के यात्रियों की मदद करने के साथ मनोरंजन भी करेगा। स्वदेशी तकनीक से निर्मित इस रोबोट को टर्मिनल-3 स्थित विस्तारा के सिग्नेचर लाउंज में रखा जाएगा। 5 जुलाई से यह यात्रियों को जानकारी देगा। एयरलाइंस के मुताबिक इस संबंध में यात्रियों की प्रतिक्रिया भी ली जाएगी, जिसके आधार पर रोबोट में और भी जरूरी बदलाव किए जाएंगे। विस्तारा एयरलाइंस के अनुसार इस विशेष रोबोट का नाम राडा है। यह बोर्डिग पास की स्कैनिंग के अलावा यात्रियों को फ्लाइट की स्थिति की जानकारी देगा। गंतव्य शहर के मौसम का हाल भी बताएगा। इसमें मल्टीमीडिया सिस्टम भी है। इससे यात्री व उनके बच्चे गेम खेलने के अलावा मनपसंद गाने और वीडियो भी सुन और देख सकेंगे। विस्तारा के सीईओ एल थंग ने बताया कि इसमें चार पहिये हैं। लिहाजा गतिमान होने के साथ इस रोबोट को 360 डिग्री पर घुमाया भी जा सकेगा। इसका निर्माण टाटा इनोवेशन लैब द्वारा किया गया है। पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर आधारित रोबोट की कीमत काफी किफायती है।
Related posts
-
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस: नमन करते हैं सर सी वी रमन को।
आकृति विज्ञा, असिस्टेंट ब्यूरो चीफ-ICN UP बहुत वैज्ञानिकों और दार्शनिकों के बलिदान के लंबे संघर्षों के... -
दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक प्रदूषण मुक्त टैक्सी वोलोकॉप्टर का परीक्षण सफल
बर्लिन। पिछले दिनों ड्रोन टेक्नोलॉजी पर आधारित दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक टैक्सी का सफल परीक्षण किया... -
हवाई जहाज की तरह 500 ट्रेनों में लगाए जाएंगे ब्लैक बॉक्स
नई दिल्ली। केन्द्र में मोदी की नई सरकार बनने के बाद कई क्षेत्रों की कार्य प्रणाली...