ओडिशा में अब्दुल कलाम आइलैंड पर इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज से अग्नि-5 का सफल परीक्षण

भुवनेश्वर। ओडिशा में अब्दुल कलाम आइलैंड पर आज सुबह 9 बजकर 48 मिनट पर इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज से अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया गया। सूत्रों के मुताबिक, यह मिसाइल चीन तक मार करने की छमता रखती है। यह मिसाइल बहुत शक्तिशाली है। इस मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद माना जा रहा है कि इसकी जद में पूरा पाकिस्तान और चीन आएंगे। परमाणु क्षमता वाली अग्नि5 मिसाइल करीब 5000 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तक वार कर सकती है। इस मिसाइल के साथ ही भारत काफी लंबी दूरी तक वार करने वाले बलिस्टिक मिसाइलों से लैस देशों के ग्रुप में शामिल हो जाएगा। गौरतलब है कि इस मिसाइल का परीक्षण इससे पहले भी कई बार परीक्षण किया जा चुका है।यह परीक्षण पोखरण-2 परमाणु परीक्षण की 20वीं सालगिरह के मौके पर सुबह 9 बजकर 48 मिनट पर किया गया। यह छठी बार है जब मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है।इससे पहले इसी साल 18 जनवरी को इसे लॉच किया गया था। अग्नि-5 का पहला परीक्षण 19 अप्रैल, 2012 को किया गया था। दूसरी बार सितंबर 15, 2013 को किया गया। वहीं, तीसरी बार 31 जनवरी 2015 और चौथी बार 26 दिसबंर 2016 को इसका परीक्षण हुआ। यह मिसाइल जमीन से जमीन पर 5000 किलोमीटर की रफ्तार से हमला कर सकती है और पूरे चीन को अपनी जद में ले सकती है।इस सफलतापूर्वक परीक्षण के साथ ही भारत उन देशों के गुट में शामिल हो गया है जिनके पास आईसीबीएम रेंज 5000-5500 किलोमीटर तक की मिसाइल है। भारत से पहले यह मिसाइल अमेरिका, चीन, रूस, फ्रांस के पास थी।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment