धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म राजी में निभायें पाकिस्तानी महिला मुनीरा के किरदार के लिए लोकप्रिय अदाकारा अमृता खानविलकर को प्रशंसकों और समीक्षकों व्दारा काफी तारीफें मिली। फिल्म राजी से अपनी खुबसूरती और बेहतरीन अदाकारी से अमृता ने बॉलीवूड में अपनी अलग पहचान बनायी हैं। और अपने हूनर से बॉलीवूड के फिल्ममेकर्स को दिखाया हैं, वह किसी भी कहानी में और किरदार में बखूबी ढल सकती हैं।
राजी में निभाएं एक शालीन महिला के किरदार के बाद अब अमृता अपने फैन्स को अपने अगले किरदार से चौकाने के लिए आ रहीं हैं। अमृता जल्द ही डिजीटल दूनिया में अपना डेब्यू करने जा रहीं हैं। अपनी नयी वेबसिरीज में वह एक रहस्यमय किरदार में नजर आयेंगीं।
सूत्रों के मुताबिक, अमृता इस वक्त अपने करीयर के शिखर पर हैं। हर कलाकार बहुमुखी किरदारों में दिखना चाहता हैं। अमृता जहाँ हालही में एक शालीन किरदार में दिखी थी। वहीं, अब वह बोल्ड और हिंसक किरदार निभाती हुई नजर आनेवाली हैं ।
जल्द ही शुरू होनेवाली इस वेबसिरीज में यह प्रतिभाशाली अभिनेत्री मुख्य किरदार में नजर आयेंगी। उनके किरदार के इर्दगिर्द ही पूरी कहानी बुनी गयी हैं।
इस बारे में अमृता कहती हैं, “मुझे अपने करीयर में एक ही तरह के किरदारों में नजर आना पसंद नहीं हैं। मैं असाधारण, और अपरंपरांगत पात्रों को निभाना चाहती हूँ। किरदार निभाते वक्त कोई भी जोखिम उठाने के लिए में तैयार हूँ। हर किरदार में अलग-अलग रंग होने चाहियें।”
ब्लॉकबस्टर फिल्म राजी में निभाएँ किरदार के लिए समीक्षकों द्वारा अमृता को प्रशंसा मिली। अमृता कहती हैं, “मुझे बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रहीं है और मैंने इस किरदार के लिए ली हुई कड़ी मेहनत दुनिया भर के दर्शकों तक पहूँच रहीं हैं। सिर्फ दर्शकों से ही नही बल्कि फिल्ममेकर्स और फिल्म इंडस्ट्री ने मेरे काम को सराहा हैं। जिससे मुझे और अच्छा काम करने का प्रोत्साहन मिल रहा हैं।“
हालांकि अभी इस वेबसिरीज के बारे में जानकारी बाहर नही आयी हैं। लेकिन सूत्रों के मुताबिक शायद इस श्रृंखला में अमृता कई मर्डर्स करने के अपराध में दोषी पायें किरदार को निभाते हुए नजर आयेंगीं।.
अपने किरदार के बारे में बताते हुए अमृता कहती हैं,”इस किरदार में आपको मैं ग्रे-शेड्स में नजर आउँगी। यह ऐसी महिला की भूमिका हैं, जो जीवन में स्वतंत्र हैं। अपने विकल्पों को लेकर वह पक्की हैं। साथ ही, मजबूत,और काफी बोल्ड हैं। आज फिल्मउद्योग में इस तरह की कहानीयाँ आना जरूरी हैं। “
अमृता कहती हैं, “राजी के बाद मुझे खुशी हैं, की मैं इस तरह के एक मुख्य भूमिका में नजर आनेवाली हूँ। एक ऐसे प्रोजेक्ट का हिस्सा हो रहीं हूँ, जिसकी कहानी भी अलग हैं। और किरदार भी। “