महिला एशिया कप: मिताली के बाद गेंदबाजों ने दिखाया कमाल, भारत ने मलयेशिया को 27 पर किया ढेर

नई दिल्ली। स्टार प्लेयर मिताली राज (97*) की शानदार पारी के बाद गेंदबाजों की बदौलत भारतीय टीम ने महिला टी20 एशिया कप के पहले मुकाबले में मलयेशिया को 142 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। कुआलालंपुर में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 169 रन बनाए जिसके बाद मलयेशियाई टीम 13.4 ओवर में 27 रन के कुल स्कोर पर ढेर हो गई।70 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मलयेशियाई टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। टीम की 6 बल्लेबाज तो शून्य पर ही पविलियन लौट गईं। कोई भी प्लेयर दहाई का आंकड़ा छूने में कामयाब नहीं हो सकी। साशा आजमी ने सबसे ज्यादा 9 रन बनाए। भारत की पूजा वस्त्रकार ने 3 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट लिए। अनुजा पाटिल और पूनम यादव को 2-2 विकेट मिले जबकि शिखा पांडे ने 1 विकेट लिया।इससे पहले मिताली राज (97*) की कमाल की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 3 विकेट पर 169 रन का मजबूत स्कोर बनाया। मिताली 69 गेंदों पर 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से 97 रन की बेशकीमती नाबाद पारी खेली। हालांकि वह शतक पूरा नहीं कर सकीं लेकिन टीम को 150 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के 2 विकेट 35 रन तक गिर गए थे। इसके बाद मिताली और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पारी को संभाला और स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। मिताली और हरमन ने तीसरे विकेट के लिए 86 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की। मिताली ने दीप्ति शर्मा (18*) के साथ चौथे विकेट के लिए नाबाद 48 रन जोड़े। दीप्ति ने 12 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 2 चौके लगाए।भारत को पहला झटका दूसरे ही ओवर में लग गया और ओपनर स्मृति मंधाना को 2 रन के निजी स्कोर पर ऐना हमीजा ने बोल्ड कर दिया। 18 वर्षीय पूजा वस्त्रकार ने 13 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 16 रन बनाए। वह नूर हयाती की गेंद पर माहिरा के हाथों लपकी गईं। हरमनप्रीत ने 32 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गईं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment