यमन में फंसे 38 भारतीयों को बचाने के लिए भारतीय नौसेना ने भेजा अपना पोत

नई दिल्ली। यमन के नजदीक सोकोत्रा द्वीप में फंसे 38 भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए भारतीय नौसेना ने अभियान छेड़ दिया है। ये लोग समुद्र में तूफान आने से द्वीप में फंस गए हैं और उनके जीवन को खतरा पैदा हो गया है। शनिवार को भारतीयों के फंसे होने की सूचना मिलते ही नौसेना ने वहां अपना युद्धपोत भेज दिया। ऑपरेशन निस्तार नाम के इस अभियान के लिए आइएनएस सुनयना को तैनात किया गया है। नौसेना के प्रवक्ता के अनुसार आइएनएस सुनयना पश्चिमी अरब सागर में तैनात था, बचाव कार्य के लिए उसे सोकोत्रा द्वीप की ओर रवाना कर दिया गया है। संभावना है कि युद्धपोत रविवार को वहां पहुंच जाएगा। मेकुनू नाम के तूफान से ओमान और यमन के आसपास के इलाके इन दिनों बुरी तरह से प्रभावित हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment