शिलांग हिंसा: कर्फ्यू में 7 घंटे के लिए ढील, इंटरनेट पर बैन जारी

शिलांग। मेघालय की राजधानी शिलांग के कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्रों में रविवार को सात घंटे के लिए ढील दी गई, लेकिन प्रतिबंध जारी रहे। ईस्ट खासी हिल्स जिले के प्रभारी उपायुक्त पीटर एस. दखार ने बताया, ‘लुमडिंगजरी पुलिस थाने और कैंटोनमेंट बीट हाउस क्षेत्रों में रविवार को सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई, ताकि इस दौरान लोग अपनी जरूरत का सामान ला सकें।दखार ने कहा कि मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक जारी रहेगी। इसके अलावा जिले में सभी पेट्रोल पंपों से खुले जेरीकन, बोतलों और अन्य कंटेनरों में पेट्रोल और डीजल की बिक्री पर भी रोक है। पुलिस इलाके में फ्लैग मार्च कर पर्यटकों को रेस्क्यू कर रही है। शनिवार को पुलिस और उपद्रवियों के बीच झड़प में एसपी सिटी स्टीफन रिंजा भी घायल हो गए थे। उपद्रवियों ने उनके सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया था। इसके बाद उन्हें शिलांग सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बता दें कि शिलांग  में गुरुवार शाम को पंजाबी लाइन इलाके में रहने वाले लोगों और स्थानीय सरकारी बस ड्राइवर और कंडक्टरों के बीच विवाद हो गया था। इसमें एक कंडक्टर घायल हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि इस झड़प ने तब और उग्र रूप ले लिया जब सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैलाई गई कि घायल सहायक की मौत हो गई है, जिससे थेम मेटोर में बस चालकों का समूह इकट्ठा हो गया।भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोडऩे पड़े। बस सहायक और तीन अन्य घायलों को अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस मामले में केस दर्ज कर तीन स्थानीय लड़कों के साथ हुई मारपीट में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके साथियों की तलाश की जा रही है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment