नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव की स्वदेशी कंपनी पतंजलि की जींस पहनने का इंतजार अब जल्द खत्म हो सकता है। खबरों के मुताबिक, साल के अंत तक पतंजलि अपनी टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग यानी कपड़े का उद्योग शुरू कर देगी। इस बात की जानकारी पतंजलि के मैनेजिंग डायरेक्टर बालकृष्ण ने खुद एक टीवी इंटरव्यू में दी है। बता दें कि इस बात का ऐलान पहले ही चुका था कि पतंजलि ‘परिधान’ नाम से अपनी कपड़ों की ब्रैंड लॉन्च करेगी। इंटरव्यू के जरिए बालकृष्ण ने इस प्लान के बारे में और जानकारियां दी हैं। बालकृष्ण के मुताबिक, कपड़ा उद्योग का सारा काम नोएडा से संचालित होगा, जिसके लिए एक टीम पहले ही बनाई जा चुकी है। कपड़ों का निर्माण किसी थर्ड पार्टी से करवाया जाएगा। पतंजलि शुरुआत में परिधान के 100 एक्सक्लूसिव शोरूम खोलेगी। ‘परिधान’ के बारे में योगगुरु रामदेव से भी पहले कई बार सवाल पूछे जा चुके हैं। उन्होंने बताया था कि परिधान में 3000 के करीब आइटम होंगे। जिसमें बच्चों के कपड़े, योगा की ड्रेस, स्पोट्र्सवेअर, टोपी, जूते, तौलिया, बेडशीट्स मिलेंगे। इसके अलावा भी बहुत कुछ लिस्ट में है।पतंजलि के कपड़े के शोरूम खुलने से पहले ही उसकी जींस की चर्चा शुरू हो गई थी। जिसकी खूबियां बालकृष्ण ने तकरीबन दो साल पहले ही बता दी थी। उस वक्त यह प्रॉजेक्ट एक कॉन्सेप्ट ही था। बालकृष्ण ने तब बताया था कि महिलाओं के लिए उनकी जो जींस होंगी वे भारतीय कल्चर के हिसाब से होने के साथ-साथ ज्यादा आरामदायक भी होंगी।
Related posts
-
काकोरी ट्रेन एक्शन के सौवें वर्ष पर दस्तावेजों की लगी प्रदर्शनी
क्रांतिगाथा ———————— – काकोरी एक्शन और भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन के सही इतिहास और विरासत से कराया... -
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
बलिदान दिवस पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
शाहजहांपुर। बलिदान दिवस पर सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने टाउन हॉल स्थित...