अमित पाण्डेय, स्पेशल कोरेस्पोंडेंट-ICN उत्तराखण्ड
नैनीताल। नैनीताल पुलिस की मनमानी से तंग आकर एक व्यापारी ने लिखा नैनीताल पुलिस और प्रशासन को धन्यवाद पत्र! आजकल नैनीताल नगरी पर्यटकों की आवाजाही से सराबोर है, लेकिन इस बार नैनीताल पुलिस की अनोखी ट्रैफिक व्यवस्था से कई स्थानीय व्यापारी परेशान है और हो भी क्यों ना कभी आपदा की मार सहने वाले कभी किसी और मजबूरी के तहत काम ना कर पाने वाले व्यापारी अब तंग है नई पुलिस व्यवस्था से!
आइये पढ़े क्या है धन्यवाद पत्र में!
“धन्यवाद पत्र
मैं आभारी हूँ उत्तराखंड पुलिस का जिन्होंने केवल और केवल अपनी सुविधा को देखते हुए और कोर्ट के आदेश को अपनी समझ से समझकर पिछले कई दिनों से नैनीताल मार्ग बंद कर दिया, अनेक धन्यवाद आपका की आपने रानीबाग से लेकर नैनीताल तक सभी छोटे बड़े रेस्टोरेंट कैफ़े और ढाबों का व्यापार शून्य कर दिया, ये मूर्ख लोग बिला वजह season का इंतज़ार कर रहे थे, इनके लिए बैंक ऋण से या इनका घर चले न चले कोई माने नही रखता, आपको बस यातायात काबू करने का सबसे आसान तरीका यही सूझा, और तो और जिनकी दुकाने हैं उन्हें भी जाने से रोका गया,धन्यवाद आपका की आपने 30 km के दायरे में आने वाले सभी व्यापारियों की मुफलिसी का पुख्ता इंतेज़ाम किया हम अब ये ऋण कैसे चुकाएंगे, समझ नही आता।
अब धन्यवाद देते हैं उत्तराखंड विधुत विभाग को, इन्होंने ने पूरी कोशिश की आपका कोई भी खाने सामान सड़ने से वाच न जाये, वरना यूँ हर दूसरे तीसरे दिन 24-24 घण्टे बिजली गुल न रहती, वादी नाज़ुक है डोर बिजली की और उससे भी ज़्यादा नाज़ुक इन्हें ठीक करने वाले, जो ज़रा से पानी और हवा में लचक जाती है और फिर कब आएगी , इडक कोई माई बाप नही है।तहे दिल से आपका धन्यवाद जो आपने हमारे खाद्य पदार्थ की बर्बादी में कोई कसर नही छोड़ी।और सबसे बड़ा धन्यवाद DM और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह का जो धृतराष्ट्र की तरह सब पर आंख मूंद रखी है।धन्यवाद हम बरबाद हो चुके हैं।धन्यवाद की हमने गलती की हमने दूसरे राज्य यहां निवेश करने की धृष्टता की।एक फिर से सबका ढेर ढेर धन्यवाद।
एक ठगा सा महसूस करता कैफ़े मालिक।”
दअसल सारा मामला जुड़ा है नैनीताल में आने वाले पर्यटकों को लेकर, कुछ 3 से 4 महीने ही हल्द्वानी नैनीताल रोड में आवाजाही अपने चरम पर रहती है, नैनीताल हाईकोर्ट में ट्रैफिक की समस्या को लेकर सुनवाई हुई और पुलिस को ट्रैफिक सुचारू ना रख पाने पर फटकार भी लगाई! जिला पुलिस ने भी इसका तोड़ निकाला और हल्द्वानी से ऊपर पहाड़ी रास्ता जो कि नैनीताल को जाता है उस पर आवाजाही रोक दी! इससे ट्रैफिक पर तो अंकुश लगा है लेकिन कई लोगो पर रोजगार जाने की समस्या लटक रही है! व्यापारी वर्ग परेशान है!
अब व्यापारी का पत्र वाइरल होने के बाद देखना ये होगा कि नैनीताल पुलिस अगला कदम क्या उठाती है!!