अमित पाण्डेय, स्पेशल कोरेस्पोंडेंट-ICN उत्तराखण्ड
हल्द्वानी। जब जब कुछ लोगो ने नफरत फैलाने का काम किया है तब तब कुछ लोग प्यार बाटने निकल पड़ते है! आज कुछ ऐसा ही नजारा हल्द्वानी शहर में भी देखने को मिला जब आज ईद के दिन मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगो , द्वारा “धरोहर बाल आश्रय गृह” में ईद का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया! यहाँ पर सभी बच्चे या तो अनाथ है या फिर वो है जिनके माँ बाप की माली हालत ठीक नही!जिसमें ज़ीशान मुख्यतः इस तरह की सामाजिक मुहिम का लगातार हिस्सा रहे हैं और समुदाय के लोगों को प्रेरित भी करते रहे हैं, पूछे जाने पर की इसके लिए उन्हें प्रेरणा कहाँ से मिलती है, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि बस दिल की सुनता हूँ।इस त्यौहार में बच्चे काफी खुश नजर आए! उनको ना हिन्दू से मतलब था ना मुसलमान से, उनका मतलब था तो सिर्फ पकवान से!
इससे बेहतर ईद शायद नही हो सकती थी।