एशियाई मूल के स्टूडेंट्स के साथ नस्लभेद को लेकर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पर केस दर्ज

वॉशिंगटन। अमेरिका की प्रतिष्ठित हार्वर्ड यूनिवर्सिटी परदाखिलों में एशियाई मूल के अमेरिकी स्टूडेंट्स के साथ नस्लभेद किए जाने का आरोप लगा है। इसको लेकर यूनिवर्सिटी के खिलाफ मुकदमा किया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि एशियाई मूल के अमेरिकी विद्यार्थियों को सकारात्मक व्यक्तित्व जैसे पैमानों पर अन्य कैंडिडेट्स की तुलना में कम नंबर दिए गए।न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्टूडेंट फोर फेयर एडमिशन्स ने एशियाई आवेदकों के साथ भेदभाव को लेकर विश्वविद्यालय के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। स्टूडेंट फोर फेयर एडमिशन्स ने 2000 से 2015 के बीच नामांकन के लिए किये गये एक लाख 60 हजार से अधिक आवेदकों के नामांकन आंकड़ों का विश्लेषण किया। इसमें पाया गया एशियाई मूल के आवेदकों को पसंद, साहस, उदारता, सामाजिक प्रतिष्ठा आदि जैसे व्यक्तित्व से जुड़े पैमानों पर कम अंक दिए गए।समूह ने कहा कि एशियाई मूल के अमेरिकी आवेदकों ने किसी अन्य नस्लीय आवेदकों की तुलना में जांच, ग्रेड, अतिरिक्त गतिविधियां आदि जैसे पैमानों पर बेहतर प्रदर्शन किया है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment