वाशिंगटन। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने कहा कि अवैध अप्रवासियों को कानूनी प्रक्रिया पूरी किये बिना अमेरिका से निकालने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बयान का मतलब यह नहीं है कि उन्हें उचित प्रक्रिया के उपयोग का अधिकार नहीं होगा। सैंडर्स ने कहा, हजारों विदेशी हर महीने कानून में मौजूद आप्रवासन प्रक्रिया के बिना देश से निकल जाते हैं जिनमें स्वैच्छिक रूप से जाने वाले और त्वरित रूप से हटाए जाने वाले अप्रवासी शामिल हैं।
उचित आप्रवासन प्रक्रिया के अधिकार का हनन नहीं होगा: सारा सैंडर्स
