लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार की सुबह लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे तो एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का स्वागत किया। यहां से पीएम मोदी संतकबीर नगर के मगहर के लिए रवाना हो गये। पीएम मोदी का विशेष विमान गुरुवार की सुबह करीब साढे़ नौ बजे लखनऊ के एयरपोर्ट पहुंचा। एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने पीएम को गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया। पीएम का स्वागत करने वालों में सीएम के साथ उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, मंत्री आशुतोष टण्डन और महापौर संयुक्ता भाटिया शामिल थीं।
लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का सीएम योगी ने किया स्वागत
![](https://www.icnhindi.com/wp-content/uploads/2018/06/rajya23.jpg)