बेटिकट यात्रा पर जुर्माना बढ़ाकर 1000 रुपये कर सकता है रेलवे

मुंबई। बिना टिकट की रेल यात्रा पर जुर्माना बढ़ाकर अब 1,000 रुपये किया जा सकता है। दरअसल, पश्चिमी रेलवे ने बेटिकट यात्रियों से वसूले जानेवाले जुर्माने की मौजूदा रकम तीन गुना बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। संभावना है कि रेलवे बोर्ड इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दे क्योंकि अधिकारियों को लगता है कि भारी-भरकम जुर्माने से बेटिकट यात्रा करनेवाले रेल यात्री हतोत्साहित होंगे।अभी बिना टिकट के प्रथम और द्वितीय श्रेणी के रेल डब्बों में यात्रा करनेवालों से 250 रुपये का जुर्माना वसूला जाता है। इससे पहले जुर्माने की रकम महज 50 रुपये थी जिसे साल 2002 में बढ़ाकर 250 रुपये किया गया था। वेस्टर्न रेलवे के एक सीनियर ऑफिसर ने कहा, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी के हालिया मुंबई दौरे के वक्त हमने जुर्माने की रकम बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था।यह प्रस्ताव पहले भी भेजा गया था, लेकिन रेलवे बोर्ड ने इस बार वेस्टर्न रेलवे को भरोसा दिलाया है कि इस पर विचार किया जाएगा। पश्चिमी रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, महंगाई के मुताबिक जुर्माने की रकम भी बढऩी चाहिए। अधारियों ने कहा कि रोजाना यात्रा करनेवाले कई यात्री यह सोचकर टिकट नहीं लेते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि पकड़े जाने के बाद फाइन भरना मंथली सीजन टिकट लेने के मुकाबले सस्ता है।

Related posts

Leave a Comment