सीबीएसई ने 130 शिक्षकों के खिलाफ शुरू की कार्रवाई

नई दिल्ली। सीबीएसई ने देशभर के 130 शिक्षकों और कॉर्डिनेटर के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।इन शिक्षकों पर 12वीं बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के पुनर्मूल्यांकन के दौरान अंकों को गिनने में गलती होने का मामला तय हुआ है।बता दें कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों की कॉपियों में अंकों को ठीक से नहीं गिना गया था। जिसके चलते छात्रों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी।वहीं पुर्नमूल्यांकन में गलती होने पर सीबीएसई ने दो दिन पहले ही पांच शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित करने का आदेश जारी किया था। बताया गया कि छात्रों ने गलत मार्किंग के आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। वहीं जब दोबारा कॉपियां चेक की गई तो अंको को गिनने में गड़बड़ी पाई गई।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment