डॉलर के मुकाबले 70 के स्तर तक जा सकता है रुपया

मुंबई। डॉलर के मुकाबले रुपये में यूं तो हर दिन कुछ उतार-चढ़ाव बना रहता है, लेकिन गुरुवार को यह भारतीय करंसी अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 69.09 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। यह पहला मौका था, जब डॉलर के मुकाबले रुपये 69 के स्तर तक चला गया। एक्सपर्ट्स की मानें तो कच्चे तेल के दामों में तेजी और अमेरिका और चीन में ट्रेड वॉर के चलते करंसी में यह तेज गिरावट आई है।पहले घंटे के कारोबार में ही रुपया 69 से नीचे लुढ़क गया। माना जा रहा है कि इसके बाद रिजर्व बैंक ने करंसी को संभालने के लिए अपना दखल दिया और सरकारी बैंकों के जरिए डॉलर बेचकर रुपये के स्तर को 68.79 पर लाने में सफलता पाई। शायद इसी का असर है कि शुक्रवार को भी रुपया 9 पैसे की मजबूती के साथ डॉलर के मुकाबसे 68.70 के स्तर पर खुला है।सेंट्रल डायरेक्टर में सीनियर वाइस प्रेजिडेंट और ट्रेजरी एम. हरिप्रसाद ने कहा, रुपया निश्चित तौर पर फिलहाल दबाव में है। हमने सुना है कि आरबीआई ने दखल दिया और इसके चलते ही गुरुवार को क्लोजिंग तक सुधार देखने को मिला। यदि ग्लोबल मुद्दे ऐसे ही गर्म रहते हैं और रुपये का स्तर हाल के दिनों में 69.20 पर पहुंचता है तो मीडियम टर्म में उसके 70 के लेवल पर भी पहुंचने की आशंका है। करंसी मार्केट के जानकारों का कहना है कि महीने के आखिर में डिमांड बढऩे के चलते भी रुपये पर दबाव बना है। करंसी मार्केट को लेकर कोई भी आंकड़ा लगाने से पहले डीलर अगले सप्ताह का इंतजार कर रहे हैं कि आखिर डॉलर की मांग कितनी रहेगी।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment