वाशिंगटन। भारतीय मूल की अमेरिकी सीमा नंदा को डेमोक्रेटिक पार्टी के निर्णायक निकाय, डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी (डीएनसी) का सीईओ नियुक्त किया गया है। नंदा वर्तमान में अमेरिका में मानवाधिकार और नागरिक अधिकार की सबसे बड़ी संस्था सिविल एंड ह्यूमन राइट्स के नेतृत्वकारी निकाय में कार्यकारी उपाध्यक्ष हैं। वह इस निकाय की मुख्य संचालन अधिकारी भी हैं। वह जुलाई में डीएनसी के सीईओ के तौर पर अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगी। डीएनसी की ओर से शुक्रवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। सीईओ के रूप में नंदा संगठन के दैनिक कार्यों का संचालन करेंगी। डीएनसी पूरे देश में स्थानीय और राज्यस्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर के पदों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों को मदद करने के लिए रणनीति का समायोजन करती है। ‘पॉलिटिको’ के अनुसार, मध्यावधि चुनाव जारी है और 2020 का चुनाव नजदीक है। इसलिए प्रबंधन में दक्ष नंदा की नियुक्ति स्पष्ट तौर पर राजनीतिक प्रबंधकर्ताओं से अलग कदम है, जिनके हाथों में विगत में संकटग्रस्त पार्टी की कमान रही। डीएनसी के अध्यक्ष टॉम पेरेज ने एक बयान में कहा, मैं अत्यधिक रोमांचित हूं कि नंदा अपनी मेधा और प्रतिभा का उपयोग डीएनसी के लिए कर रही हैं। उन्होंने सफलता के मानक स्थापित किए हैं।
Related posts
-
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
अंग्रेजी “टी” जो अब विलायत में “चाय” बनकर खूब टहल रही
चन्द्रकान्त पाराशर , एडीटर-ICN हिंदी लंदन 15-12-24: विलायत/लंदन की सड़कों पर भारतीय चाय की खुशबू खूब... -
अवार्ड समारोह में अंतरराष्ट्रीय फिल्मों ने बटोरी सराहना
अयोध्या: अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में सोमवार को फिल्मों के प्रदर्शन के साथ ही...