“मृदँग” आस्था और अंधविश्वास के बीच संघर्ष का स्वर है : रितेश एस कुमार

मुंबई  : युवा फ़िल्मकार इन दिनों अलग विषय पर फ़िल्म बनाना पसंद कर रहे है जो समाज में चल रहे परम्पराओं   की गहरी पड़ताल करती है।  निर्माता निर्देशक रितेश एस कुमार की हिंदी फ़िल्म “मृदँग” भी कुछ ऐसे ही विश्वास और  मान्यताओं के साथ फ़िल्म का ट्रेलर और म्यूज़िक मुंबई में लांच किया गया इस अवसर पर बॉलीवुड के लोकप्रिय कॉरियोग्राफर गणेश मुख्य अतिथि उपस्थित थे फ़िल्म के मुख्य कलाकार मनोज कुमार राव और रोज़ लश्कर के साथ ही फ़िल्म के निर्देशक रितेश एस कुमार  और  कोरियोग्राफर  महेश वी गवानकर भी…

Read More