“मृदँग” आस्था और अंधविश्वास के बीच संघर्ष का स्वर है : रितेश एस कुमार

मुंबई  : युवा फ़िल्मकार इन दिनों अलग विषय पर फ़िल्म बनाना पसंद कर रहे है जो समाज में चल रहे परम्पराओं   की गहरी पड़ताल करती है।  निर्माता निर्देशक रितेश एस कुमार की हिंदी फ़िल्म “मृदँग” भी कुछ ऐसे ही विश्वास और  मान्यताओं के साथ

फ़िल्म का ट्रेलर और म्यूज़िक मुंबई में लांच किया गया इस अवसर पर बॉलीवुड के लोकप्रिय कॉरियोग्राफर गणेश मुख्य अतिथि उपस्थित थे फ़िल्म के मुख्य कलाकार मनोज कुमार राव और रोज़ लश्कर के साथ ही फ़िल्म के निर्देशक रितेश एस कुमार  और  कोरियोग्राफर  महेश वी गवानकर भी उपस्थित थे।

फ़िल्म की कहानी आधुनिक विचारवाले आदित्य और परम्पराओं में विश्वास रखने वाली सोनम  बीच मान्यताओँ और विचारों  विभिन्नताओं की कहानी है आधुनिक विचारों वाला आदित्य (मनोज कुमार राव ) पेशे से एक वकील है पत्नी सोनम ( रोज़ लश्कर ) आदित्य का  हर मोड़ पर साथ रहती है।आदित्य की जिंदगी उसकी वक़ील की प्रैक्टिस क की तरह ही ठीक ठाक  है   सिर्फ दो लोग के परिवार में आर्थिक समस्याएं है तो साथ ही शादी के सालो बाद परिवार में बच्चा की किलकारी नहीं गूंजी है हालाँकि बच्चे की कमी से आदित्य और सोनम के रिश्ते में कोई ख़टास नहीं है । सोनम भी आज की सोच की लड़की है सोनम को लगता है की उसकी शादीशुदा रिश्ता खतरे में है।  आधुनिक सोचवाली सोनम बच्चे न होने के दुःख से  से निराश है साथ लेक़िन अंधविश्वासों का सहारा लेने को तैयार भी नहीं है।

सोनम हमेशा आदित्य को अपने माँ के अधूरे व्रत संकल्प के बारे बताती रहती है परिवार में अक्सर समस्याओं और संतान से चिंतित सोनम बार बार आदित्य से इस इस अधूरे संकल्प की बात करती है लेकिन आधुनिक सोचवाला आदित्य इसे अन्धविश्वास मानकर हंसी में टाल  देता है

फिल्म में  घटनाएँ तेज़ी से बदलती है एक सड़क दुर्घटना के बाद सोनम जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में जंग लड़ रही है  सोनम कोमा में चली जाती है। अधूरे संकल्प को पूरा करने के लोए आदित्य  सुल्तानगंज से बाबा बैधनाथ धाम तक की १०५ किलोमीटर की यात्रा को निवस्त्र तय करने का निर्णय लेता है। और इसके लिए उसे एक लम्बी कानूनी लड़ाई के बाद न्यायालय से अनुमति भी मिल जातीं है।

न्यायलय से मिली अनुमति में कुछ शर्तो के साथ आदित्य को १०५ किलोमीटर की यात्रा को विश्वास और साहस  के साथ ही बिना कपड़ों के पूरी करना है आदित्य के ख़िलाफ़ समाज के कई लोग है क्या आदित्य इस सफर को तय कर पायेगा सीके लिए आपको मृदँग सिनेमागृहों में जाकर देखनी होगी ।

डायरेक्टर्स कट के बैनर तले  निर्मित मृदँग की मुख्य भूमिका  में मनोज कुमार राव, रोज़ लस्कर के साथ ही आदित्य सिंह, मजहर खान और बिरेंद्र गुप्ता भी महत्वपर्ण किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म का लेखन निर्देशन और निर्माण रितेश एस कुमार ने किया है। फिल्म का संगीत चुन्नम पंडित, मनोज नेगी और राम विजय चंद्रन का है। फिल्म के सिनेमैटॉग्रफर नवविन वी मिश्रा है और आयनंद ए राम ने फिल्म का संपादन किया है।फ़िल्मके गीत चुनमुम पंडित के गीत, ए बी मोहन और नवीन वी मिश्रा ने लिखे है और बैकग्राऊंड म्यूजिक (पृष्ठभूमि स्कोर) मनोज नेगी का है और फिल्म के कोरिओग्राफर देवेंद्र चतुर्वेदी और महेश वी गवानकर है। फ़िल्म २७ जुलाई को प्रदर्शित होगी

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment