ऋषिकेश। मरीजों और आपदा पीडि़तों को समय पर उपचार उपलब्ध करने के लिए अब एम्स ऋषिकेश ने एयर एम्बुलेंन्स से जुडऩे का प्लान बनाकर तैयार कर लिया है। जिसके लागू होते ही कई जिंदगियां बच सकेंगी। इस योजना से सड़क हादसों के घायलों को भी जल्द से जल्द उपचार मिलेगा।पहाड़ों में होने वाली दुर्घटना में मृत्यु दर रोकने के लिए अब एम्स एयर एंबुलेंस चलाने की तैयारी कर रहा है।अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा तो जल्द ही उत्तराखंड में कहीं भी होने वाली दुर्घटना के कुछ ही देर बाद एम्स की एयर एम्बुलेंस मौके पर जाकर घायलों को लेकर सीधे एम्स में पहुंचाएगी। जहां उन्हें त्वरित उपचार दिया जा सकेगा। इसके लिए एम्स ऋषिकेश में ट्रामा सेंटर के बगल में ही एक हेलीपैड बनाने की तैयारी की जा रही है।जब तक एम्स ऋषिकेश खुद की एयर एम्बुलेंन्स नहीं खरीद लेता तब तक प्रदेश सरकार की मदद से आउटसोर्सिंग के जरिए एयर एम्बुलेंन्स सेवा चलाई जायेगी। नई पहल के लिए ऋषिकेश एम्स एक एयर एंबुलेंस खरीदने पर विचार कर रहा है।ऋषिकेश एम्स के निदेशक प्रो. रविकांत का कहना है कि समय पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध ना होने के कारण अधिक लोगों की मौत हो जाती है। इसी के चलते एम्स एक नई एयर एंबुलेंस खरीदने पर विचार कर रहा है। इसके लिए एम्स के ट्रामा सेंटर के पास एक हेलीपैड बनाने की तैयारी की जा रही है।
घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाने के लिए एयर एम्बुलेंस चलाने की तैयारी कर रहा है एम्स ऋषिकेश
