शिमला में बारिश ने 13 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, जनजीवन प्रभावित

शिमला। हिमाचल प्रदेश में बीते तीन दिन से बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। शिमला में पिछले 48 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है।बारिश इतनी अधिक हुई है कि तेरह साल का रिकॉर्ड टूट गया है।शिमला में दो दिन में सीजन में सबसे अधिक 118.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। इससे पहले, 2005 में 108 एमएम बारिश हुई थी।शिमला में भारी बारिश के चलते कई संपत्तियों को नुकसान हुआ है।हिमाचल में पांच जुलाई को बारिश की संभावना है। इसके बाद मध्य व निचले क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन ने बताया कि अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से नमी व बादलों के कारण अधिक बारिश हुई है।रिज के पास मंगलवार देर शाम सीटीओ पर पेड़ गिरने से वहां खड़ी गाडिय़ों को नुकसान हुआ है।बता दें कि शहर में सूखे पेड़ों को निगम की ट्री कमेटी और वन विभाग हटा पाया है। बरसात के दिनों में शहर में सूखे पेड़ भारी तबाही मचा सकते हैं।मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी कर दिया है।भारी बारिश के चलते हिमाचल में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। प्रदेश के तमाम जिलों में कई संपर्क मार्ग मलबा और लैंडस्लाइड के चलते बंद हैं। वहीं, रोहतांग और चंबा में हल्की बर्फबारी भी हुई है।इसके अलावा, मौसम में भारी बदलाव से हवाई सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment