वॉशिंगटन। अमेरिकी न्यायाधीश अमूल थापर सुप्रीम कोर्ट के जज बनने की दौड़ से बाहर हो गए हैं। वह उन अंतिम तीन लोगों की सूची में जगह नहीं बना पाए, जिनमें से ट्रंप इस पद के लिए अपने पंसदीदा उम्मीदवार को नामित करेंगे। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। सुप्रीम कोर्ट जस्टिस एंथनी कैनेडी की जगह लेने के लिए डॉनल्ड ट्रंप सोमवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे।कैनेडी ने पिछले माह अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की थी। वॉइट हाउस के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति ने 25 न्यायाधीशों की सूची में से सात के साथ बातचीत की थी। ट्रंप ने दो जुलाई को जिन पहले चार उम्मीदवारों से बातचीत की थी,उनमें 49 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी न्यायविद् अमूल थापर शामिल थे। नैशनल पब्लिक रेडियो (एनपीआर) के अनुसार ट्रंप ने अपने संभावित उम्मीदवारों की सूची छोटी कर केवल तीन नाम रखे हैं। ट्रंप की लिस्ट में ब्रेट कावानाह, अमी कोनी बैरेट और रेमंड केथलेग शामिल हैं। पहले दो इस पद के प्रबल दावेदार हैं। हालांकि ट्रंप की घोषणा के बाद ही अंतिम उम्मीदवार का पता चलेगा। यह दूसरा मौका है जब ट्रंप के साक्षात्कार के बाद थापर इस दौड़ से बाहर हुए हैं। वर्ष 2016 में न्यायाधी एंटोनिन स्कालिया के निधन के बाद भी थापर को शॉर्टलिस्ट किया गया था, लेकिन ट्रंप ने नील गोर्सच को नामित किया था।कुछ दिन पहले चयन प्रकिया पर सवाल किए जाने के बाद ट्रंप ने पत्रकारों से कहा था, ‘मैं रविवार तक निर्णय ले लूंगा। सोमवार को इसकी घोषणा करूंगा। ट्रंप ने शुक्रवार को उपराष्ट्रपति माइक पेंस से भी नामंकन को लेकर चर्चा की थी।
Related posts
-
आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस में युवाओं का भविष्य सुरक्षित: प्रो. शाह
डॉ. राणा अवधूत कुमार, Editor-ICN लखनऊ: विदेश में एआई के क्षेत्र में काफी काम हुए हैं,... -
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
अंग्रेजी “टी” जो अब विलायत में “चाय” बनकर खूब टहल रही
चन्द्रकान्त पाराशर , एडीटर-ICN हिंदी लंदन 15-12-24: विलायत/लंदन की सड़कों पर भारतीय चाय की खुशबू खूब...