ईरान ने ओपेक पर ट्रंप की हस्तक्षेपी टिप्पणी की आलोचना की

तेहरान। ईरान के पेट्रोलियम मंत्री का कहना है कि अमेरिका के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) को लेकर अपमानजक और हस्तेक्षेपी टिप्पणी की थी। पेट्रोलियम मंत्री बिजान नामदार जांगनेह ने प्रेस टीवी को कहा, कच्चे तेल के बाजार में राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए और आपूर्ति और मांग के अनुरूप तेल की कीमतें निर्धारित की जानी चाहिए।जांगनेह ने कहा, लेकिन कुछ राजनीतिक कदम और अस्थिरताएं से तेल बाजार पर असर पड़ा है, जिससे तेल की कीमतें बढ़ी हैं। इनमें ओपेक के सदस्य देशों पर ट्रंप की अपमानजनक टिप्पणी भी है। गौरतलब है कि ट्रंप ने 30 जून को सऊदी अरब से तेल का उत्पादन बढ़ाकर प्रतिनिद 20 लाख बैरल करने को कहा था। जांगनेह ने कहा कि ट्रंप का यह आदेश इन देशों के लोगों के लिए बहुत ही अपमानजनक है और इससे देशों की संप्रभुता पर असर पड़ेगा और तेल बाजार अस्थिर होगा।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment