जॉन अब्राहम अभिनीत मिलाप ज़वेरी की फिल्म‘सत्यमेव जयते’ में 1999 के लोकप्रिय गीत ‘दिलबर’ का रिक्रिएटेड संस्करण इस सप्ताह के शुरू में रिलीज हुआ और सोशल मीडिया की डांस क्वीन नोरा फतेही के परफॉर्मेंस वाला यह गीत रिलीज के बाद से ही नए रिकॉर्ड्स के साथ बड़ा हिट बन गया है।
नोरा ने इस गीत के लिए काफी मेहनत की है, क्योंकि मूल गीत में सुष्मिता सेन ने काम किया था। हालांकि, मूल गीत का फील बरकरार रखते हुए और साथ ही काफी नयापन देते हुए यह रिक्रिएशन बेहद अच्छा बना है। तनिष्क बागची द्वारा निर्मित, शब्बीर अहमद और इक्का द्वारा लिखे और नेहा कक्कड़, ध्वनि भानुशाली और इक्का के गाए गीत के इस वीडियो में नोरा ने अपने डांस में अरबी टच दिया है। नोरा न केवल बेहद खूबसूरत दिख रही हैं, बल्कि उनकी कुछ क्लासिक बेली डांस मूव्स की कोरियोग्राफी वाला यह वीडियो देखना अपने आप में अदभुत है, जो अपने रिलीज के 24 घंटे में ही 20मिलियन व्यूज़ के आंकड़े को पार करने वाला भारत का पहला गीत बन गया है। यह गीत आपको 90 के दशक की याद दिलाता है, पर साथ ही नोरा की डांस मूव्ज़ इसे फ्रेश और नया भी बनाती हैं। नोरा के खुद के डांस वीडियोज़ की दुनियाभर में असीम लोकप्रियता ही वह वजह है कि उनके इस वीडियो को भी जमकर देखा गया और इसे अपार सफलता मिली।इस सफलता के साथ नोरा ने यह सुनिश्चित कर दिया है कि पुराने गीतों के रिक्रिएशन का भविष्य उज्ज्वल है।