बेंगलुरु। इंफोसिस फाउंडेशन ने नायाब पहल करते हुए कोनप्पना अग्रहरा मेट्रो स्टेशन निर्माण के लिए 200 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है। इन रुपयों से इलेक्ट्रॉनिक सिटी में रेलवे ट्रैक बिछाया जाएगा। यह बात कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कही। उन्होंने कहा कि इसका एमओयू 19 जुलाई को साइन किया जाएगा। एचडी कुमारस्वामी ने शनिवार को इंफोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति से उनके घर में बने दफ्तर में बात की। उन्होंने फाउंडेशन की इस पहल की जमकर तारीफ की। सीएम ने फाउंडेशन के किदवई मेमोरियल हॉस्पिटल और शिक्षा जगत में सहयोग की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सुधा मूर्ति दूसरी कंपनियों के लिए रोल मॉडल हैं। अच्छे काम में खर्च करने पर मिलती है खुशी सीएम ने बताया कि रेलवे स्टेशन बनने के बाद रेलवे ट्रैक बछाया जाएगा। इसके मेंटनेंस की जिम्मेदारी 30 साल तक फाउंडेशन की होगी। सुधा मूर्ति ने कहा कि कठिन मेहनत से कमाया गया धन अच्छे काम में खर्च होता है तो बहुत खुशी होती है। बीएमआरसीएल ने कोनप्पना अग्रहरा स्टेशन के लिए 100 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं। यह स्टेशन आरवी रोड और इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी में है। सीएम ने कहा कि आरवी रोड और इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी दूसरे फेज का हिस्सा है। इसमें 19.6 किलोमीटर की एलिवेटर मेट्रो रेल नेटवर्क बनना है। इसमें 1,794 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह प्रॉजेक्ट 2021 तक पूरा होने की उम्मीद है।
Related posts
-
काकोरी ट्रेन एक्शन के सौवें वर्ष पर दस्तावेजों की लगी प्रदर्शनी
क्रांतिगाथा ———————— – काकोरी एक्शन और भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन के सही इतिहास और विरासत से कराया... -
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
बलिदान दिवस पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
शाहजहांपुर। बलिदान दिवस पर सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने टाउन हॉल स्थित...