मॉनसून में खतरनाक हुआ जुहू तट

मुंबई। समुद्र के किनारे लोगों के डूबने के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने जुहू चौपाटी पर सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया है। इसके तहत तट पर हूटर लगाने के साथ ही हाई टाइड (ज्वार) के दौरान लोगों पर नजर रखने के लिए 2 टॉवर भी बनाए जा रहे हैं। लाइफ गार्ड्स की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। गौरतलब है कि जून से लेकर अबतक 30 से अधिक लोगों की जान मॉनसूनी मुसीबतों के कारण जा चुकी है। इसमें से अधिकतर की मौत पानी में बहने के कारण भी हुई है।जुहू तट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए काम शुरू हो गए हैं। प्रशासन तट पर 2 नए टॉवर बना रहा है, जिससे समुद्र तट तक नजर रखी जा सके। अभी केवल एक टॉवर है। साथ ही, ज्वार के समय हूटर भी बजाया जाएगा, जिससे लोग सतर्क हो जाएं। तट पर कुल तीन हूटर लगाए जाएंगे। ये हूटर उन इलाकों में लगाए जाएंगे, जो काफी सेंसिटिव है। ज्वार के दौरान इसके जरिए लोगों को समुद्र में उतरने से रोका जाएगा। फिलहाल, इस तट पर दो शिफ्ट में कुल 6 लाइफ गार्ड तैनात रहते हैं, जो कि वहां की भीड़ को देखते हुए, बेहद कम है। हमने एक शिफ्ट में 6-7 लाइफ गार्ड को यहां तैनात करने की भी मांग की है।घूमने के लिए मुंबई आनेवाले पर्यटक अक्सर जुहू घूमने आते हैं। रेणू हंसराज ने बताया कि औसतन 1.5 लाख लोग रोजाना इस तट पर घूमने के लिए आते हैं। जुहू बीच पर जाने के लिए कुल 9 प्रवेश द्वार हैं, इसमें से दो ऐसे हैं, जहां से जाना खतरनाक है। इस प्रवेश द्वार को अस्थाई रूप से बंद करने की भी बात चल रही है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment