नई दिल्ली। रेलवे भर्ती में बर्बाद होने वाले समय को बचाने के लिए रेलवे ने रेलवे भर्ती बोर्ड से हटकर संविदा (कॉन्ट्रैक्ट) पर नियुक्तियां लेने का फैसला किया है। कुछ क्षेत्रों में स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए अब रेलवे संविदा पर कर्मचारियों को नियुक्त करेगा। रेलवे ने भर्ती बोर्ड को दरकिनार करते हुए अनुबंध पर नई नियुक्तियों के दरवाजे खोल दिए हैं। इसके अलावा रिटायर हो चुके कर्मचारियों से भी काम लेने का फैसला लिया गया है। ये कर्मचारी स्टीम इंजन, विंटेज कोच, सिग्नल जैसी पुरानी संपत्तियों को मेनटेन करने में मदद करेंगे।एक वरिष्ठ रेलवे अफसर ने बताया कि पुराने लोग स्टीम इंजन जैसी चीजों के रख-रखाव के लिए प्रशिक्षित हैं, इसलिए इस काम के लिए उन्हें संविदा पर नियुक्त किया जा सकता है। जोनल अधिकारियों को काबिल रिटायर्ड कर्मचारियों को नियुक्त करने का अधिकार दिया जा रहा है जिससे पुराने हेरिटेज आइटम्स को अच्छे से मेनटेन किया जा सके। बता दें कि रेलवे के कई ऑफिसों में स्टेनोग्राफर और पीए की भी खासा कमी है। इस समस्या से निपटने के लिए रेलवे ने संविदा पर स्टेनोग्राफर की नियुक्ति करने का आदेश दिया है। इसमें रिटायर्ड स्टाफ नियुक्ति के लिए 65 वर्ष की आयु सीमा है। कार्य प्रभावित होने की समस्या का समाधान करने के लिए रेलवे ने डेटा एंट्री ऑपरेटर या एग्जिक्यूटिव असिस्टेंट की भी मौजूदा रिक्तियों को भरने के लिए अनुबंध के आधार पर नियुक्ति की अनुमति दी है।
Related posts
-
काकोरी ट्रेन एक्शन के सौवें वर्ष पर दस्तावेजों की लगी प्रदर्शनी
क्रांतिगाथा ———————— – काकोरी एक्शन और भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन के सही इतिहास और विरासत से कराया... -
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
बलिदान दिवस पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
शाहजहांपुर। बलिदान दिवस पर सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने टाउन हॉल स्थित...