सेंट पीटर्सबर्ग।रूस में जारी फीफा वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मंगलवार को सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में खेला गया। डिफेंडर सैमुअल उमटिटी के गोल की बदौलत फ्रांस ने रोमांचक मैच में बेल्जियम को 1-0 से हराकर तीसरी बार फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई। मैच का इकलौता गोल उमटिटी ने 51वें मिनट में हेडर के जरिए किया।
सेंट पीटर्सबर्ग। बेल्जियम के खिलाफ वर्ल्ड कप के तीन मैचों में ये फ्रांस की तीसरी जीत है।फ्रांस के मुख्य कोच दिदिएर देसचैंप्स ने कहा है कि फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल में बेल्जियम के खिलाफ उनकी टीम और बेहतर प्रदर्शन कर सकती थी, क्योंकि टीम के खिलाडिय़ों में अभी तक के प्रदर्शन से बेहतर करने की काबिलियत है। फ्रांस की टीम 2016 में यूरोपियन चैम्पियनशिप के फाइनल में पुर्तगाल से हार गई थी। फ्रांस के पास युवा टीम है जिसमें राफेल वराने, एंटोनी ग्रीजमैन जैसे शानदार खिलाड़ी हैं। कोच ने कहा, टीम में क्षमता है। टीम के खिलाडिय़ों में काबिलियत है। यह टीम उस टीम से युवा है जो 2016 में यूरोपियन चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उनके पास उच्च स्तर का क्लब फुटबाल का अनुभव है। फ्रांस ने देसचैंप्स की कप्तानी में ही 1998 में पहली बार विश्व कप जीता था। उन्होंने कहा, यह टीम अब ज्यादा प्रतिस्पर्धी है। आने वाले दो से चार वर्षो में, हमारे पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो टी में बने रहेंगे।बेल्जियम की टीम हालांकि वर्ल्ड कप में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ विदा हुई और अपने प्रदर्शन से लोगों का दिल जीतने में सफल रही।