ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ट्रंप से होने वाली बातचीत को लेकर आशान्वित

लंदन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ब्रिटेन में खलबली मचने और प्रधानमंत्री थेरेसा मे के राजनीतिक आलोचक तथा पूर्व विदेश मंत्री बोरिस जानसन को मित्र करार देने संबंधी बयान को लेकर सुश्री मे का कहना है कि वह इस हफ्ते के अंत में उनके साथ होने वाली बातचीत को लेकर काफी आशान्वित हैं।सुश्री मे ने कहा है राष्ट्रपति ट्रंप के साथ होने वाली बातचीत को लेकर मैं काफी आशान्वित हूं और इस दौरान अनेक मसलों पर चर्चा की जानी है जिनमें रक्षा और आपसी सुरक्षा, व्यापार तथा अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। व्यापार शुल्क मामले को लेकर अमेरिका तथा यूरोपीय संघ के बीच कईं मसले हैं और इन पर सकारात्मक रूप से बातचीत की जाएगी कि किस तरह विशेष संबंधों के दायरे में रहकर आगे भी काम किया जाए।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment