फीफा विश्व कप 2018 : सेमीफाइनल में हार के बाद अभ्यास पर लौटी इंग्लैंड

सेंट पीटर्सबर्ग। फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण के दूसरे सेमीफाइनल में क्रोएशिया के हाथों मात खाने वाली इंग्लैंड हार को भुलाकर गुरुवार को अभ्यास पर लौटी। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, क्रोएशिया ने बुधवार देर रात खेले गए मैच में इंग्लैंड को 2-1 से मात देकर पहली बार विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है। इंग्लैंड की टीम गुरुवार को मास्को से यहां पहुंची है। उसे यहां शनिवार को तीसरे स्थान के लिए बेल्जियम से मुकाबला करना है। सेमीफाइनल में पांचवें मिनट में ही गोल कर इंग्लैंड को बढ़त दिलाने वाले कीरन ट्रीपिएर को चोट है और उनका बेल्जियम के खिलाफ खेलना संदिग्ध है।

Related posts

Leave a Comment