मैं नहीं चाहता कि मेरी जिंदगी पर फिल्म बने: सलमान खान

सलमान खान बॉलिवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। सलमान की फिल्में केवल उनके नाम ही चल जाती हैं और अच्छे बिजनस की गारंटी होती हैं। हाल में उनकी फिल्म रेस 3 के बाद संजय दत्त की बायॉपिक संजू रिलीज हुई थी।
आजकल बायॉपिक बनाने का दौर चल रहा है ऐसे में सलमान की बायॉपिक पर भी लोग चर्चा कर रहे हैं।मीडिया से बात करते हुए सलमान ने अपनी बायॉपिक बनाए जाने पर भी बात की। सलमान ने कहा, मेरी जिंदगी के बारे में पहले ही लोग सबकुछ जानते हैं। संजू की जिंदगी के बारे में भी सभी लोग जानते हैं। लेकिन मैं नहीं चाहता कि मेरी जिंदगी पर कोई फिल्म बने। साफ जाहिर है कि फैन्स को सलमान की बायॉपिक कभी देखने को नहीं मिलेगी।बता दें कि संजय दत्त की बायॉपिक संजू बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिजनस कर रही है। सलमान इस समय अपनी अगली फिल्म भारत की शूटिंग कर रहे हैं। भारत में सलमान खान के ऑपोजिट प्रियंका चोपड़ा दिखाई देंगी। इसकी शूटिंग खत्म होने के बाद वह दबंग 3 की शूटिंग शुरू करेंगे।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment