न्यूयॉर्क। अपने परिवार से बिछड़े सात प्रवासी बच्चों को न्यूयॉर्क सिटी सोशल सर्विज सेंटर में उनकी मांओं के सुपुर्द किया गया। यहां बच्चों के हाथ में गुब्बारे और कमर पर बस्ते टंगे थे। ग्वाटेमाला की एक महिला दो महीने से भी ज्यादा समय बाद अपने पांच वर्षीय बेटे से मिली। वह और उसका 15 वर्षीय भाई न्यूयॉर्क में एक बाल देखभाल केन्द्र में रह रहे थे।रोजार्या पाब्लो – क्रूज ने कहा, ‘मैं इसे मुमकिन बनाने के लिए सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। अगर ईश्वर चाहे तो कुछ भी हो सकता है। येनी गोनजालेज को भी उनके तीन बेटे सौंपे गए। उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं।उन्होंने अधिकारियों, अपने वकील और उन स्वयंसेवियों का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने चंदा इकट्टा करके उनकी जमानत राशि अदा की। गोनजालेज ने मेक्सिको की सीमा के निकट हिरासत केन्द्रों में मौजूद माताओं को ढांढस बढ़ाने वाले सेंदेश में कहा, ‘संघर्ष करो क्योंकि इन सब लोगों की सहायता और ईश्वर की कृपा से आपको सफलता मिलेगी।इन मददगारों में जूली एस कोलाजो भी शामिल हैं जिनके स्वंयसेवी समूह ने गोंजालेज को हिरासत केन्द्र से रिहा कराने के लिए 7,500 डॉलर की जमानती राशि अदा दी है। अभी तक इस समूह ने 200,000 डॉलर की जमानत राशि भर कर एरिजोना फैसिलिटी से छह महिलाओं को रिहा कराया है। तीन और महिलाओं के बाहर आने की उम्मीद है।
Related posts
-
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
अंग्रेजी “टी” जो अब विलायत में “चाय” बनकर खूब टहल रही
चन्द्रकान्त पाराशर , एडीटर-ICN हिंदी लंदन 15-12-24: विलायत/लंदन की सड़कों पर भारतीय चाय की खुशबू खूब... -
अवार्ड समारोह में अंतरराष्ट्रीय फिल्मों ने बटोरी सराहना
अयोध्या: अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में सोमवार को फिल्मों के प्रदर्शन के साथ ही...