अहमदाबाद से शुरू हुई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

अहमदाबाद। गुजरात में शनिवार सुबह वार्षिक भ्रमण के लिए होने वाली भगवान जगन्नाथ की 141वीं रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई। लाखों की भीड़ में जहां पूजा के बाद रथयात्रा शुरू हुई, वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी इसमें हिस्सा लेने पहुंचे। अमित शाह ने आरती में हिस्सा लिया तो वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने रथ पर सोने की झाड़ू लगाई।बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने लाखों भक्तों के बीच लगभग 4 बजे जमालपुर के जगन्नाथ मंदिर में मंगला आरती का प्रदर्शन किया। अमित शाह को मंदिर के महंत ने आगामी चुनाव में जीत के आशीर्वाद के साथ एक माला भी पहनाई। सीएम विजय रुपाणी और डेप्युटी सीएम नितिन पटेल ने यात्रा की शुरुआत के लिए लगातार दूसरे साल पहिंड विधि पूजा की। बता दें, इस बार यात्रा में भाग लेने के लिए लगभग 2,500 साधुओं का एक बड़ा दल अहमदाबाद पहुंचा है। भगवान जगन्नाथ के साथ उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ यह यात्रा सरसपुर में रणछोड़दास मंदिर तक जाएगी। सुरक्षा के लिए हाई-टेक निगरानी प्रणाली के साथ सशस्त्र पुलिसकर्मियों का एक बड़ा हिस्सा शहर में नजर रख रहा है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment