प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिर्जापुर के चंदईपुर से पुनः किया विशाल जनसभा को सम्बोधित

मिर्जापुर। जनपद मिर्जापुर की सरजमीं पर कदम रखने वाले भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुनः चुनाव 2019 का सफल शंखनाद किया। जनपद के चन्दईपुर में डी0आई0जी0 कार्यालय व आवास के पास विशाल मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनपद की जनता को सम्बोधित करने तथा कुल 7 परियोनाओं का लोकापर्ण करने हेतु वे चन्दईपुर में मैदान में अपने हेलीकाप्टर द्वारा सुबह लगभग 10ः40 बजे आ गये। प्रधानमंत्री का हेलीकाप्टर मंच के पास उतरते ही अपने प्रधानमंत्री को सुनने को पहुंची विशाल जनसभा ने मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए उनका स्वागत किया। इसके साथ ही नरेन्द्र मोदी के साथ मंच पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय परिवार कल्याण एवं राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल, भदोही के सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त, महेन्द्र पाण्डेय,सिद्वार्थ नाथ सिंह, धर्मपाल सिंह, प्रभारी मंत्री राजेश अग्रवाल, उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या ने मंच से हाथ हिलाते हुए समस्त उपस्थित विशाल जनसभा का अभिनन्दन स्वीकार किया। इसके बाद केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने अंगवस्त्रम व गुलदस्ता देकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल रामनाईक व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि मै मीरजापुर की जनता व स्वयं की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करते हुए उन्हें मीरजापुर मेे आने व विभिन्न परियोजनाओं के लोकापर्ण करने के लिए समय देने के लिए कोटिशः धन्यवाद देती हूं। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश में विकास की धारा बहाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सम्बोधन के पहले कुल 4 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण मंच से ही रिमोट कन्ट्रोल से किया। लोकापर्ण किये गये योजनाओें में बाणसागर बांध परियोजना का लोकापर्ण, अदवा बांध, जनपद में मेडिकल कालेज, चुनार बालूघाट पुल, आदि सहित कुल 7 योजनाओं का लाकापर्ण किया। इसके बाद जैसे ही वे सम्बोधन के लिए माईक की ओर बढ़े मोदी-मोदी के नारों से समूचा पण्डाल ही नही चन्दईपुर गांव भी गूंज उठा। अपने सम्बोधन के प्रारम्भ में ही उन्होने कहा- हमरे बदे बहुत गर्व क बात बा कि तू सभे बहुत देर से हमें जोहत रह। हम चरन छूके परनाम करत हई। आज इतना भीड़ देख के हमें विश्वास हो गवा कि माई विन्ध्यवासिनी क कृपा हमरे पर बा और अइसे आगे भी बना रही। उन्होने आगे कहा कि यह विन्ध्य क्षेत्र अलौकिक क्षेत्र है। विन्ध्यक्षेत्र व भागीरथी नदी के बीच सदियों से विकास की अपार संभावनायें रही हैं। आपके आशिर्वाद का सौभाग्य हैं कि हमने चैतरफा विकास की गंगा बहा दी है। और हमारी प्रतिबद्वता हैं कि इसको और बढ़ाते जायें। क्षेत्र के विकास को सोनेलाल पटेल जैसे नेताओें ने विकास का जो सपना देखा था, हमलोग उसको साकार करने के लिए निरन्तर प्रयास कर रहे हैं। पिछली सरकारों ने इन विकास कार्यो को लटका रखा था। बाणसागर परियोजना से डेढ़ लाख हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई हो सकेगी। ये योजनाये दो दशक से लटकी हुई थीं। पिछली सरकारों ने यहां की जनता से वायदे के अलावा कुछ नही किया। वर्षों पूर्व लगभग तीन सौ करोड़ की परियोजना को लटकाये रखने के कारण आज उन परियोजनाओं पर तीन हजार करोड़ खर्च करना पड़ रहा है। और जनता का अधिक रूपया बर्बाद हुआ। उन्होने मीरजापुर की जनता से कुछ मांगते हुए उनसे कहा कि यहा के किसान स्प्रिंकल खेती, या बूंद सिंचाई के माध्यम से खेती करे और पानी को मां विन्ध्यवासिनी के प्रसाद के तरह प्रयोग करें और स्प्रिंकल या बूंद खेती के लिए सरकार सब्सिडी भी देती है। उन्होने कहा कि पानी को बर्बाद न करके उसका सही प्रयोग करें। उन्होने कहा कि 2022 तक हम चाहते हैं कि देश के किसानों की आमदनी दोगुनी हो जाय। इसके साथ ही उन्हाने किसानों से उनके खेतों के मेड़ों के किनारे बांस की मेड़ बनाने व उसके अच्छी तरह उगने के बाद काटकर बाजार में बेचने का भी आह्वाहन किया ताकि पतंग व अगरबत्ती हेतु बांस का आयात विदेशों से न करना पड़े। उन्होने कहा कि अब जिला अस्पताल में 500 बेड की व्यवस्था होगी। और हर जिले में डायलिसिस की भी व्यसथा की जा रही है। देश में अब तक कुल 25 लाख मुफ्त मुडायलिसिस सेण्टर सरकार द्वारा खोले जा चुकें है। उन्होने सम्पूर्ण विकास के लिए आगामी चुनाव 2019 मेें पूर्ण समर्थन का सहयोग मांगा।

Related posts

Leave a Comment