विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस पर मुख्यमंत्री सहायता कोष के तहत बेडसोर तथा लकवे से पीड़ित मुंशी राजभर को नया जीवनदान

वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जरी विशेषज्ञ डा0 वैभव खन्ना एवं टीम द्वारा सफल इलाज करते हुए कृत्रिम अंग (कैलीपर) का सफल प्रयोग कर पुनः पैरों पर खड़े करने की अभूतपूर्व पहल की गयी। 

लखनऊ। विगत 17 वर्षों से दोनों पैरों से लकवाग्रस्त तथा बेडसोर की लाइलाज बीमारी के कारण उत्पन्न अनियंत्रित बढ़ते घावों से पीड़ित 39 वर्षीय मुंशी राजभर पुत्र शिव भरत राजभर निवासी ग्राम पथुवन, पोस्ट सेवता जिला आजमगढ़ का हेल्थसिटी ट्रामा सेन्टर एवं सुपरस्पेशियालिटी हास्पिटल, लखनऊ में वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जरी विशेषज्ञ डा0 वैभव खन्ना एवं टीम द्वारा सफल इलाज करते हुए कृत्रिम अंग (कैलीपर) का सफल प्रयोग कर पुनः पैरों पर खड़े करने की अभूतपूर्व पहल की गयी। ज्ञात हो कि आज से 17 वर्ष पूर्व पूर्णतया स्वस्थ मुंशी राजभर अचानक माह दिसम्बर सन् 2001 में शरीर के दाहिने निचले हिस्से में कमजोरी एवं अनियन्त्रित मल-मूत्र निष्पादन के चलते दुर्घटनावश  ऊॅंचाई पर से गिर पड़े जिसके फलस्वरूप इनके दोनों पैर पूर्णरूप से लकवाग्रस्त हो गये। मुम्बई अस्पताल में इनका प्रारम्भिक इलाज हुआ किन्तु इनकी परेशानी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही रही और अंततः बेडसोर की लाइलाज बीमारी के कारण उत्पन्न अनियंत्रित बढ़ते घावों से पीड़ित यह अभागा बेरोजगार व्यक्ति पूर्णतयाः विकलाॅंग होकर चलने-फिरने में असमर्थ हो गया जिसका आगामी सम्पूर्ण जीवन ट्राईसाइकिल रिक्शे पर निर्भर रहने लगा।

अत्यन्त गरीब तबके से ताल्लुक रखने वाले जीवट राजभर ने इस विषम परिस्थिति में धैर्य रखते हुये दोबारा अपने पैरों पर खड़े होकर तथा औरों पर निर्भर न रहते हुये अपना स्वतः जीवनोपार्जन करने हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से समय-समय पर अपने इलाज हेतु आजमगढ़ से लखनऊ तक ट्राईसाइकिल चलाकर अनेकों बार मिलने की चेष्टा की। आखिरकार उसकी मेहनत रंग लाई एवं मुख्यमंत्री ने उससे भेंट कर तथा जीवन वृतांत को सुनने के पश्चात इलाज हेतु निशुल्क सरकारी सहायता प्रदान करने का महान कर्तव्य निभाया।

मुख्यमंत्री सहायता कोष के अन्र्तगत आज मुंशी राजभर को प्रदेश के जाने-माने प्लास्टिक सर्जरी  विशेषज्ञ डा वैभव खन्ना एवं उनकी टीम डा हिमांशु कृष्णा, डा रोमेश कोहली, डा एसपीएस तुलसी ने उसके जटिल (बेडसोर) के घाव का इलाज कर कृत्रिम अंग (कैलीपर) का सफल प्रयोग कर उसे पुनः अपने पैरों पर खड़े होने तथा जीवन यापन करने का सुअवसर प्रदान किया है। निःसन्देह, विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उदारता, राजभर का दृढसंकल्प तथा डा0 वैभव खन्ना का शल्य कौषल – इन तीनों कारकों ने एक असहाय एवं गरीब बेरोजगार युवक मुंशी राजभर जिसका जन्म नववर्ष के ही दिन हुआ था के जीवन में पुनः आषा की नव ज्योति प्रज्जवलित की है। हेल्थसिटी ट्रामा सेन्टर एवं सुपरस्पेशियालिटी हास्पिटल, लखनऊ विशेषकर डा0 वैभव खन्ना के नेतृत्व में सकुशल कार्यरत प्लास्टिक सर्जरी विभाग के समस्त सदस्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का उनके उदारहृदय के प्रति आभार करते हुये मुंशी राजभर के सफल जीवन की मंगलकामना करती है।

 

Related posts

Leave a Comment