इंटरनेट पर छा गया मॉनी रॉय का 180 डिग्री किक

नागिन फेम ऐक्ट्रेस मॉनी रॉय अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स के कारण अक्सर इंटरनेट सेंसेशन बन जाती हैं।
अब उन्होंने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसपर इंटरनेट फिर से फिदा हो गया है। इन दिनों वह जिम में खूब मेहनत कर रही हैं। उनका नया वायरल फोटो भी जिम का ही है।अपने ट्रेनर के साथ मॉनी खूब मेहनत कर रही हैं। तस्वीर में ट्रेनर उन्हें 180 डिग्री हाई किक मारने में मदद कर रहे हैं। इस फोटो पर कॉमेन्ट करके फैन्स मॉनी की इस किक की खूब तारीफ कर रहे हैं।हाल ही में मॉनी रॉय स्टारर गोल्ड का नया रोमांटिक गाना नैनो ने बांधी रिलीज हुआ है। इस गाने में मॉनी अक्षय कुमार के साथ रोमांस कर रही हैं। यह फिल्म 15 अगस्त को पर्दे पर रिलीज होगी। कुछ दिन पहले ही मॉनी ने एक और ऐसा फोटो शेयर किया था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। इस तस्वीर में वह मॉनसून एंजॉय करती दिख रही हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment