प्रशंसकों के असीम प्रेम से अभिभूत हुए जाह्नवी और ईशान

करण जोहर , ज़ी  स्टूडियो, हीरू यश  जोहर और  अपूर्व  मेहता द्वारा निर्मित और निर्देशक शशांक खेतान द्वारा निर्देशित  फिल्म धड़क इसी हफ्ते सिनेमा घरो में रिलीज़ की जाएगी. फिल्म के स्टारकास्ट जान्हवी और ईशान  जयपुर , लखनऊ , पुणे , और  कोलकाता जैसे विभन्न शहरो में अपनी आगामी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे, फिल्म का कुछ हिस्सा जयपुर तो कुछ हिस्सा कोलकाता में फिल्माया गया है इन जगहों पर प्रमोशन के दौरान उनकी फिल्म से जुडी सारी यादे ताज़ा हो गयी.
हलाकि फिल्म धड़क  की इस  युवा जोड़ी को देश के विभिन्न शहरों में  और सोशल मिडिया  प्लेटफार्म पर मिल रहे असीम प्रेम ने उन्हें अभिभूत कर दिया है, जिन जिन शहरो में जान्हवी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची वहा के नवयुवाओ  ने यूथफुल एनर्जी के साथ उनका स्वागत किया और वहीँ दूसरी तरफ ईशान का मानना है की लोगो का हमारे प्रति  यह  प्रेम हमें और भी अच्छे प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करता है
अभिनेत्री जान्हवी कपूर का मानना है की ” मैंने कभी उम्मीद भी नहीं किया  था की लोग मुझे इतना प्यार देंगे मैं  इसके  लिए शुक्रगुज़ार हु ,और उम्मीद करती हु की मैं अपने दर्शको के उम्मीद पर खरी उतरू.
अभिनेता ईशान  अपने विचारो को व्यक्त करते हुए बताया की ‘ मैंने शायद ही कभी इस बारे में सोचा होगा , वास्तव में यह बहुत ही जबरदस्त अनुभव है, और मैं उम्मीद करता हु की लोगो को हमारी फिल्म भी पसंद आएगी
जान्हवी से जब उनकी फिल्म से जुड़े यादगार पल के बारे में पूछा गया तो वे बताती हैं की “भवानीपुर ,जयपुर,उदयपुर कोलकाता ,मुंबई, जिन भी स्थानों पर उन्होंने शूट किया है वो मेरे लिए हमेशा मेमोरेबल रहेंगे,इनमे किसी एक को चुनना बहुत ही मुश्किल है, वही ईशान का मानना है की मैंने उन्होंने जो १६ दिन उदयपूर में शूट किये  है  मेरे लिए वह सब से यादगार लम्हे हैं
जान्हवी का मानना है की ” मैं लोगो के उम्मीदों पर खरी उतरना चाहती हु , मैंmain यह नहीं कहूँगी की मैं नर्वस हु यह बहुत ही नेगेटिव साउंड करेगा , पर मैंने अब तक जो भी पाया है मैं उसका सन्मान करती हूँ. वही ईशान का मानना है की ” लोगो का प्यार आपको हमेशा कुछ बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है।

 करण जोहर , ज़ी  स्टूडियो, हीरू यश  जोहर और  अपूर्व  मेहता द्वारा निर्मित यह फिल्म २० जुलाई को सिनेमा घरो में प्रस्तुत की जाएगी. 

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment