लिंक्डइन इंडिया के सदस्यों की संख्या 5 करोड़ हुई

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाली लिंक्डइन ने मंगलवार को कहा कि उसके भारतीय सदस्यों की संख्या पिछले चार सालों में दोगुनी होकर पांच करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। कंपनी ने बताया कि भारत लिंक्डइन का अमेरिका से बाहर सबसे तेजी से बढ़ता बाजार है। दुनिया भर में प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफार्म के 56.2 करोड़ से ज्यादा सदस्य हैं।लिंक्डइन के कंट्री मैनेजर (भारत) और अंतर्राष्ट्रीय उत्पाद प्रमुख अक्षय कोठारी ने कहा, हमारी मेंबर्स-फर्स्ट, स्थानीयकृत दृष्टिकोण ने हमें भारत में 5 करोड़ का आंकड़ा पार करने में मदद की है। हम अपनी रोमांचक यात्रा की शुरुआत में हैं क्योंकि हम भारतीय कार्यबल के हर सदस्य के लिए लोकतांत्रिक अवसर प्रदान करते हैं।कोठारी ने कहा, अपनी आगे की यात्रा में हम ज्ञान कर्मियों से परे छात्रों, करियर स्टार्टर्स और पेशेवरों पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेंगे। लिंक्डइन ने कहा कि उसके मेड इन इंडिया यात्रा की शुरुआत साल 2016 में लाइटवेट मोबाइल एप से हुई थी, उसके बाद 2017 के जुलाई में लिंक्डइन लाइट एंड्रायड एप लांच किया गया, जो फ्लैगशिप एप का लाइटवेट वर्जन है।

Related posts

Leave a Comment