ऐपल से दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी का ताज छीनने के करीब ऐमजॉन

जेफ बेजॉस ने 1994 में अपने गैरेज से ऐमजॉन की शुरुआत की थी। जब कई ऑनलाइन कंपनियों ने दम तोड़ दिया तो ऐमजॉन का रिटेल इंडस्ट्री में लगातार विस्तार होता रहा।
सैन फ्रैंसिस्को। ऐमजॉन.कॉम की मार्केट वैल्यू पहली बार 900 अरब डॉलर (करीब 61.91 लाख करोड़ रुपये) तक पहुंच गई। ऐमजॉन के लिए पब्लिकली लिस्टेड कंपनी के रूप में अपने 21 वर्षों के सफर का यह बड़ा पड़ाव है क्योंकि वह ऐपल से वॉल स्ट्रीट के सबसे ज्यादा मूल्यवान कंपनी होने का ताज छीनने के करीब पहुंच गया है।जेफ बेजॉस ने 1994 में अपने गैरेज से ऐमजॉन की शुरुआत की थी। जब कई ऑनलाइन कंपनियों ने दम तोड़ दिया तो ऐमजॉन का रिटेल इंडस्ट्री में लगातार विस्तार होता रहा। उसने ग्राहकों की खरीदारी का तरीका ही बदल दिया। हर साल लगनेवाली प्राइम डे सेल में इस बार उसने 10 करोड़ डॉलर से ज्यादा के प्रॉडक्ट्स बेचे तो उसके शेयर का भाव चढ़कर 1,858.88 डॉलर हो गया जिससे उसका मार्केट कैप 902 अरब डॉलर पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में इसके शेयर 0.16 प्रतिशत टूट गए। इस वर्ष ऐमजॉन के शेयरों की कीमत 57 प्रतिशत चढ़ चुकी है। यही कारण है कि अब ऐमजॉन का शेयर 1997 में नैस्डेक में लिस्टिंग प्राइस से 123 गुना चढ़ चुका है। जिस किसी ने भी तब 18 डॉलर का आईपीओ खरीदा होगा, उसके पास अभी 22,200 डॉलर से ज्यादा की संपत्ति हो गई होगी। ध्यान रहे कि 1990 के दशक में कंपनी ने अपने शेयरधारकों को तीन बार नए शेयर भी जारी किए थे। ऐपल ने 2011 में एक्सॉन मोबाइल को पछाड़कर सबसे बड़े मार्केट वैल्यू वाली अमेरिकी कंपनी का दर्जा हासिल किया था। ऐमजॉन, विडियो स्ट्रीमिंग सर्विस नेटफ्लिक्स और गिनती की कुछ बड़ी टेक्नॉलजी कंपनियों ने हाल के वर्षों में वॉल स्ट्रीट को रफ्तार दी है। सिलिकन वैली स्थित ऐपल के शेयर इस वर्ष 12 प्रतिशत चढ़ चुके हैं जिससे इसका मार्केट कैप 935 अरब डॉलर हो चुका है। ऐमजॉन 26 जुलाई को जबकि ऐपल 31 जुलाई को जून तिमाही का रिजल्ट घोषित करेगा।

Related posts

Leave a Comment