पणजी। गोवा घूमने जाने वाले पर्यटकों को लिए वहां के रेस्तरां में परोसा जाने वाला सी-फूड खतरनाक हो गया है। गोवा के फूड डिपार्टमेंट ने मछलियों से कैंसर जैसी बीमारी होने का खतरा बताया है।बताया जाता है कि मछलियों को ज्यादा दिन तक सही रखने के लिए वहां के मछुवारे फॉर्मेलिन केमिकल का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो कैंसर के लिए काफी खतरनाक माना जाता है।यही कारण है कि फूड डिर्पामेंट ने अब मछुआरों को 31 जुलाई तक मछली पकडऩे पर रोक लगा दी है।जानकारी के अनुसार गोवा के फूड डिपार्टमेंट ने मछलियों से कैंसर का खतरा बताया है।फूड डिपोर्टमेंट के मुताबिक मछलियों पर फॉर्मेलिन केमिकल का इस्तेमाल किया जा रहा जो लाशों के ऊपर लगाया जाता है।इस केमिकल को लगाने से लाश काफी दिनों तक सड़ती नहीं है।मछुआरे भी मछलियों को सडऩे से बचाने के लिए उसमें फॉर्मेलिन केमिकल लगा रहे हैं।इस केमिकल से कैंसर का खतरा रहता है। गोवा सरकार की ओर से मछुआरों को चेतावनी दी गई है कि वह इस केमिकल का इस्तेमाल न करें।इसी के साथ फूड डिपार्टमेंट ने 31 जुलाई तक मछली पकडऩे पर भी रोक लगा दी है।
Related posts
-
कुशल मध्य प्रदेश: मंत्री गौतम टेटवाल के नेतृत्व में भोपाल का संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क बना रहा है नए कीर्तिमान
भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर और रोजगारोन्मुख बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री... -
काकोरी ट्रेन एक्शन के सौवें वर्ष पर दस्तावेजों की लगी प्रदर्शनी
क्रांतिगाथा ———————— – काकोरी एक्शन और भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन के सही इतिहास और विरासत से कराया... -
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन...