कार से आने-जाने वालों को भी उसकी एसेसरीज के सही इस्तेमाल से अनजान रहते हैं. या तो इन एसेसरीज का इस्तेमाल नहीं करते हैं या फिर उसका सही यूज जानते नही है. जानिए कार की सीट पर लगे हेड रेस्ट का सही इस्तेमाल.
शायद ही आपको पता हो कि कार सीट का यह हेडरेस्ट कितना ज्यादा जरूरी है. कार के हेड रेस्ट को हम कई बार लोग टशन या फिर आराम के लिए इसे अपनी सीट से निकलवा देते हैं. कार में हेडरेस्ट ज्यादातर डिटैचेबल (निकलने लायक) होता है. इसके ऊपर सख्त फोम लगा होता है जबकि नीचे की ओर दो सरियानुमा हिस्से निकले होते हैं. जिन्हें कार की सीट में फंसा कर इन्हें फिट कर दिया जाता है.हेडरेस्ट के पीछे प्रमुख उद्देश्य दुर्घटना की स्थिति में यात्रियों को गर्दन की चोट से बचाने का होता है. गाड़ी जब भी किसी चीज से टकराती है तो सबसे ज्यागा चोट लगने का खतरा गर्दन पर होता है चाहे कार आगे से भिड़ी हो या पीछे से. इस स्थिति में ये हैड रेस्ट गर्दन का बचाव करता है.सीट में हेडरेस्ट न हो तो फिर गर्दन बिल्कुल पीछे की ओर जाती है और कोई सहारा न मिलने से इसकी हड्डी के टूटने या फिर गंभीर चोट लगने का जबर्दस्त जोखिम होता है.ज्यादातर कारें सेंट्रल लॉकिंग वाली होती हैं. दुर्घटना की स्थिति, इलेक्ट्रिकल फेलियर या फिर आग लगने की स्थिति में कार की सेंट्रल लॉकिंग के काम बंद कर देने और सारे दरवाजे-खिड़की लॉक हो जाते हैं. सेंट्रल लॉकिंग फेलियर स्थिति में हेडरेस्ट को निकालें और इसके नीचे लगी दो कीलीनुमा लंबी स्टील की छड़ों से कार के शीशों को तोड़ें. कार के शीशे अंदर से तोडऩे पर आसानी से टूट जाते हैं.आपातकाल स्थिति में हेडरेस्ट की रॉड से अपना बचाव कर सकते हैं. ये अकेले सफर कर रहे लड़के और लड़कियों के लिए काफी मददगार हो सकता है. ध्यान रखें इसे लगाते समय ना तो सिर से ज्यादा ऊपर रखें और ना ही नीचे.