जम्मू। विपरीत मौसम और कश्मीर के खराब हालात के बावजूद श्री बाबा अमरनाथ की यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं है। तीन साल बाद फिर ऐसा उत्साह दिख रहा है। यात्रा के पहले 24 दिनों में ही दो लाख 30 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। जबकि पिछले साल अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या केवल 2.5 लाख के करीब थी। इस प्रकार इस साल की यात्रा एक रिकार्ड की ओर बढ़ रही है। हालांकि अभी यात्रा में एक महीने से अधिक समय शेष है। शनिवार को भी 1632 श्रद्धालुओं का एक जत्था जम्मू स्थित आधार शिविर से बाबा के दर्शन के लिए पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना हुआ। दो साल पहले हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की मौत के कारण कश्मीर के हालात खराब हो गए थे। इसका असर बाबा अमरनाथ की यात्रा पर पड़ा और 2016 में मात्र दो लाख 20 हजार श्रद्धालु ही यात्रा पर आए थे। पिछले साल भी यात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले के बाद यात्रा में कमी आ गई थी। हालांकि, पहले से यात्रा बढ़ी मगर दो लाख 60 हजार श्रद्धालुओं ने ही बाबा के दर्शन किए। इस साल यात्रा शुरू होने से पहले कश्मीर के जो हालात थे, उसे देखकर अनुमान लगाया जा रहा था कि यात्रा में कमी आ सकती है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। यात्रा से ठीक पहले गठबंधन सरकार के टूटने और राज्यपाल शासन लगने के बाद यात्रियों में उत्साह बढ़ा। इससे पहले 2015 में 3.52 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए थे। इस बार आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने भी कहा कि यात्रा में आने वालों को कोई खतरा नहीं है। सभी श्रद्धालु उनके मेहमान हैं। इस बार खराब मौसम के कारण कई बार यात्रा को रोकना पड़ा। यात्रा के पहले तीन दिन भारी बारिश के कारण पहलगाम और बालटाल में ही यात्रियों को रोकना पड़ा। बालटाल मार्ग पर भूस्खलन के कारण पांच यात्रियों की मौत हुई और तब भी यात्रा को रोकना पड़ा।
Related posts
-
दिव्य, भव्य और ऐतिहासिक होगा प्रयागराज में महाकुंभ
डॉ. राणा अवधूत कुमार, एडीटर-ICN कलशस्य मुखे विष्णुः कण्ठे रूद्रः समाश्रित: मूले त्वस्य स्थितो ब्रह्मा मध्ये मातृगणाः... -
प्राचीन गुरु व शिष्य, बनाम आधुनिक अध्यापक व विद्यार्थी
मोहम्मद सलीम खान, एसोसिएट एडिटर-आईसीएन सहसवान/बदायूँ । ईश्वर ने इंसान को दुनिया में रहने के लिए इंसान... -
आओ बंधें एक सूत्र में
पंचनद: पांच नदियों के महासंगम पर चंबल विद्यापीठ परिसर में बच्चों ने खूबसूरत मोतियों को धागों...