मास शूटिंग: हमलावर सहित 2 की मौत, 14 गंभीर रुप से घायल

टोरंटो। कनाडा के शहर टोरंटो में कल देर रात गोलीबारी में कई लोग चपेट में आ गए। पुलिस ने बताया कि टोरंटो के ग्रीकटाउन जिले में रविवार की रात एक अज्ञात बंदूकधारी की गोलीबारी में एक की मौत हो गई है जबकि करीब 14 लोग गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अंत में हमलावर ने भी खुद को गोली मार ली जिसके बाद उसकी मौत हो गई।  ए 54 डिविजन के प्रवक्ता ने बताया कि लोगन एवेन्यूज और डैनफोर्थ में ये हमला रात करीब 10 बजे हुआ। पुलिस सूत्रों के मुताबिक घायल 13 में से एक 9 साल की बच्ची भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल पर कई एंबुलेंस की सेवाएं पहुंचाई जा रही है और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि यह हमला तब शुरू हुआ जब वहीं पास के एक रेस्तरां में एक बर्थडे पार्टी चल रही थी।घटनास्थल पर मौजूद जोडी ने बताया कि वह पास के रेस्तरां में थीं तभी उसे 10-15 जोरदार धमाकों की आवाज सुनाई पड़ी। उसके बाद लोगों के चिल्लाने की आवाजें आने लगीं। उसने बताया कि पहले मुझे लगा कि ये पटाखों की आवाज है लेकिन बाद में पता चला कि गोलियों की आवाज थी। हमने देखा कि कई लोग बदहवास इधर-उधर भाग रहे थे। वहां मौजूद गवाहों ने बताया कि उन्होंने 20-30 गोलियों की आवाज सुनी और वे बार-बार बंदूक में गोलियां रीलोड करने की आवाजें भी सुन रहे थे। उनका कहना है कि यह गैंग से संबंधित गोलीबारी नहीं थी। हमलावर को देखकर लग रहा था वह तनावग्रस्त है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment