आगामी 28 जुलाई को पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ आ रहे हैं। यहां वह 28 और 29 जुलाई को रहेंगे। पीएम के आगमन को लेकर शहर को सजाया जाने लगा है। जिन रास्ते से पीएम मोदी का काफिला गुजरेगा उधर वॉल पेंटिंग भी कराई जा रही है।
पीएम मोदी शहर में अमृत योजना, स्मार्ट सिटी योजना की 26 और प्रधानमंत्री आवास योजना की 11 परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी सौंपेंगे। 5 जिलों के लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे।28 जुलाई के कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री की वापसी हो जाएगी। अगले दिन 29 जुलाई को पीएम फिर लखनऊ आकर लगभग 60,000 करोड़ रुपए के निवेश संबंधी अलग-अलग प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे। एक तरफ बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पार्टी के संगठनात्कमक ढांचे को चुस्त-दुरुस्त कर मिशन 2019 की बाजी मारने के लिए तैयारी में जुटे हैं तो दूसरी तरफ पीएम मोदी विकास के एजेंडे के साथ अभी से ही खुद कमान संभाल ली है। पीएम के दौरों से गठबंधन में खलबली मची हुई है।