कारगिल जीत की याद में पर सेना मनाएगी ‘विजय दिवस’

लखनऊ। हर वर्ष की तरह इस साल भी भारतीय सेना कारगिल युद्ध में हुई देश की शानदार जीत के उपलक्ष्य में आगामी 26 जुलाई को ‘कारगिल विजय दिवस’ मनाएगी। इस दिन कारगिल के जाबांज शहीद सैनिकों के सम्मान में श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।रक्षा मंत्रालय के मध्य कमान मुख्यालय की जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) गार्गी मलिक सिन्हा ने  बताया कि 26 जुलाई वर्ष 1999 का वह ऐतिहासिक दिन है, जब हमारे सेना के जाबांज सैनिकों ने लगातार 60 दिनों की लड़ाई के बाद लद्दाख क्षेत्र से लेकर हिमालय तक अत्यन्त दुर्गम व जोखिम तथा ग्लेशियर से भरे गगनचुंबी चोटियों पर स्थित चौकियों पर सफलता पूर्वक फतेह हासिल की। उन्होंने बताया कि विजय दिवस के उपलक्ष्य में मध्य कमान के अंतर्गत आनेवाले परिक्षेत्रों के सातां राज्यों में कारगिल के जाबांज शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए आगामी 26 जुलाई को श्रद्धांजलि समारोह सहित विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।उन्होंने बताया कि 26 को दिन की शुरूआत लखनऊ छावनी में स्थित मध्य कमान के युद्ध स्मारक ‘स्मृतिका’ पर श्रद्धांजलि समारोह के साथ होगी। इस अवसर पर मध्य कमान के सेनाध्यक्ष ले. जनरल बीएस नेगी एवं अन्य सेवारत सैन्यधिकारियों सहित भूतपूर्व सैन्यधिकारी मध्य कमान के युद्ध स्मारक ‘स्मृतिका’ पर पुष्प अर्पित कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देगें। इसके बाद आयोजित सम्मान समारोह में ले. जन. नेगी कारगिल युद्ध में भाग लेनेवाले जाबांज सैनिकों सहित वीर नारियों, कारगिल शहीद सैनिकों की पत्नियों, भूतपूर्व सैनिकों एवं युद्ध विधवाओं को सम्मानित करेगें एवं उनसे रूबरू होगें।

Related posts