ग्रीस के जंगल में लगी भीषण आग, 50 लोगों की मौत

एथेंस। ग्रीस के एथेंस के पास जंगल में आग लगने से 50 लोगों की मौत हो गई और 156 घायल हो गए। एफे की रिपोर्ट के अनुसार, आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि घायलों में से 11 की हालत गंभीर है जबकि चेतावनी दी गई कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि प्रशासन को लगातार लापता लोगों की रिपोर्ट मिल रही है। इससे पहले सरकार के प्रवक्ता दमित्रिस जानाकोपोलस ने मृतकों का आंकड़ा 20 बताया था और कहा था कि अधिकांश पीडि़त यहां से 40 किमी दूर माती के समुद्र के किनारे के रिसॉर्ट में फंस गए थे। बीबीसी ने बताया, सोमवार को आग लगने के बाद भागने की कोशिश करते हुए वे या तो अपने घरों या कारों में फंसकर मर गए होंगे। मृतकों में 16 बच्चे शामिल हैं। सैकड़ों दमकलकर्मी आग को बुझाने की कोशिश में लगे हैं और कई लोगों ने राजधानी के पास अपने घरों को छोड़ दिया है। प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास ने संवाददाताओं से कहा, हम इसे नियंत्रित करने के लिए हरसंभव काम करेंगे।

Related posts

Leave a Comment