लंदन। इंग्लैंड के साथ होने वाली महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का चयन हुआ है। पंत के टैलेंट की दाद पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ भी दे चुके हैं। आईपीएल और इंडिया ए के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन के कारण पंत को टेस्ट टीम में जगह मिली है। बीसीसीआई टीवी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि यह सपना पूरा होने की तरह है।पंत ने टेस्ट क्रिकेट के बारे में कहा कि मेरे शुरुआती कोच तारेक सिन्हा सर का सपना था कि मैं टेस्ट टीम में खेलूं। चयन की जानकारी जब मुझे मिली तो लगा कि मेरे साथ उनका भी सपना पूरा हो गया। ऋषभ पंत ने कहा, मेरा सपना हमेशा भारत के लिए टेस्ट खेलना रहा है। मेरे चयन की खुशी मेरे परिवार को भी है। जब मेरे शुरुआती कोच सिन्हा सर को मेरे चयन की जानकारी मिली तो वह बहुत खुश थे और यह मेरे लिए गर्व का पल था।दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए आईपीएल के इस सीजन में 684 रन बनाने वाले इस युवा विस्फोटक बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट की काफी बारीकियां राहुल द्रविड़ से सीखीं। पंत कहते हैं, राहुल द्रविड़ सर अंडर 19 टीम के कोच हैं और उनके नेतृत्व में मैंने क्रिकेट की बारीकियां सीखीं। उन्होंने मुझे धैर्य के साथ चतुराई भरे शॉर्ट्स चयन करने की सलाह दी।टीम इंडिया के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने के अनुभव के बारे में पंत ने कहा कि टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत सकारात्मक रहता है। पंत कहते हैं, बतौर विकेटकीप बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट मेरे रोल मॉडल हैं। जब मैं टीम इंडिया के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करता हूं तो वहां महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाडिय़ों का काफी सहयोग मिलता है। माही भाई से मैं अक्सर ही विकेटकीपिंग के टिप्स लेता हूं।
Related posts
-
काकोरी ट्रेन एक्शन के सौवें वर्ष पर दस्तावेजों की लगी प्रदर्शनी
क्रांतिगाथा ———————— – काकोरी एक्शन और भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन के सही इतिहास और विरासत से कराया... -
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
बलिदान दिवस पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
शाहजहांपुर। बलिदान दिवस पर सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने टाउन हॉल स्थित...