नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ मंगलवार को लोकसभा में विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है। कांग्रेस का आरोप है कि राफेल फाइटर जेट डील मामले में प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री ने सदन को गुमराह किया। बीजेपी पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा में विशेषाधिकार हनन का नोटिस दे चुकी है। बीजेपी के 4 सांसदों ने सोमवार को लोकसभा में गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस देकर आरोप लगाया था कि कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ झूठे आरोप लगाकर सदन को गुमराह किया है।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान राफेल डील का मुद्दा उठाया था। लोकसभा में अपने भाषण में कांग्रेस अध्यक्ष ने फ्रांस के साथ राफेल डील में सेक्रेसी क्लॉज का मुद्दा उठाया था। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर मोदी पर इस डील से एक उद्योगपति को फायदा पहुंचाने का भी आरोप लगाया था। राहुल गांधी के भाषण के दौरान ही बीजेपी के कुछ सदस्यों ने आपत्ति जताते हुए उन पर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया था।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान कहा था कि खुद फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने उनसे कहा था कि राफेल डील में गोपनीयता की कोई शर्त नहीं है। राहुल के भाषण के कुछ ही देर बाद फ्रांस सरकार ने बयान जारी कर स्पष्ट किया कि राफेल डील से जुड़ी सूचनाएं गोपनीय हैं और इसे दोनों देश सावर्जनिक नहीं कर सकते। कांग्रेस ने सोमवार को ही कह दिया था कि वह प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस देगी। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने सोमवार को कहा, पीएम और रक्षा मंत्री ने संसद को गुमराह किया। फ्रांस सरकार द्वारा जारी किए गए बयान में सिक्यॉरिटी, डिफेंस और ऑपरेशनल क्षमता से जुड़ी सूचनाओं को गोपनीय बताया गया है। उसमें कहीं भी कीमत का जिक्र नहीं किया गया है। कीमत गोपनीयता समझौते के दायरे में नहीं आती है।
Related posts
-
September 30, 2024 ICN हिंदी Comments Off on रामलीला रिफ्रेश दशहरा पुरस्कार 2024 के लिए दिल्ली एनसीआर की रामलीला होगी सम्मांनित
रामलीला रिफ्रेश दशहरा पुरस्कार 2024 के लिए दिल्ली एनसीआर की रामलीला होगी सम्मांनित
नई दिल्ली। मीडिया प्रेस क्लब दिल्ली एनसीआर में उत्तम मंचन करने वाली रामलीला को जिला एवं... -
September 30, 2024 ICN हिंदी Comments Off on सोलेक्स एनर्जी ने ऐतिहासिक निवेश के साथ विज़न 2030 की घोषणा
सोलेक्स एनर्जी ने ऐतिहासिक निवेश के साथ विज़न 2030 की घोषणा
नई दिल्ली: भारत के अग्रणी सोलर ब्रांड सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड (NSE: SOLEX) ने अपनी विज़न 2030... -
September 25, 2024 ICN हिंदी Comments Off on दिल्ली कैंट के संजय कैंप में मेडिकल टेस्ट और परामर्श शिविर का सफल आयोजन
दिल्ली कैंट के संजय कैंप में मेडिकल टेस्ट और परामर्श शिविर का सफल आयोजन
नई दिल्ली: मेजर डॉ. टीसी राव और प्राइमस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से दिल्ली कैंट...