चेम्सफोर्ड। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को बुधवार को इंग्लैंड की बार्मी आर्मी की तरफ से 2017 और 2018 के इंटरनैशनल प्लेयर ऑफ द इयर के खिताब से नवाजा गया है। इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने बुधवार रात ट्वीट कर दी। बता दें कि बार्मी आर्मी इंग्लैंड के क्रिकेटर्स का फैन क्लब है।इस खिताब से नवाजे जाने के बाद कप्तान कोहली ने बार्मी आर्मी द्वारा 2017 में ट्वीट किए गए एक विडियो में कहा था कि बार्मी आर्मी हमेशा अपनी टीम को पूरे जोश के साथ सपॉर्ट करती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि इस फैन क्लब की तरफ से यह अवॉर्ड मिलना उनके लिए गर्व की बात है। कोहली ने इस बात के लिए सबका शुक्रिया भी अदा किया था और कहा था कि इंग्लैंड दौरे में उम्मीद है कि वह उनसे मुलाकात भी करेंगे।बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम अभी इंग्लैंड दौरे पर है। भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ 1 अगस्त से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इससे पहले खेली गई वनडे सीरीज इंग्लैंड ने भारत को 2-1 से हराकर अपने नाम कर ली थी। भारतीय कप्तान कोहली ने इस दौरे में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले गए वनडे में बतौर कप्तान अपने 3000 रन पूरे भी किए थे। कोहली ने सबसे कम पारियों में अपने 3000 रन पूरे किए थे। इस लिस्ट में उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डि विलियर्स को पीछे छोड़ दिया था।
Related posts
-
तेज़ गेंदबाज़ी का ख़ौफ और भारत का सबसे तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद निसार
एज़ाज़ क़मर, एसोसिएट एडिटर-ICN नई दिल्ली। यद्यपि उस समय ना तो गति मापने वाला कोई यंत्र... -
सानिया ने भारत-पाकिस्तान मैच से पहले विज्ञापनों पर तीखी प्रतिक्रिया दी
नई दिल्ली। भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने विश्व कप 2019 में होने वाले भारत-पाकिस्तान... -
चोटिल शिखर धवन की जगह ऋषभ पंत को मिल सकता है विश्व कप का टिकट
नई दिल्ली। युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के विकल्प के तौर इंग्लैंड...