इमरान खान की पार्टी पीटीआई 122 सीटों आगे चल रही है, तो पीएमएल-एन को 60 सीटों पर बढ़त है। इसके बाद पीपीपी 25 सीटों पर आगे चल रही है। बहुमत के लिए 137 सीटों की जरूरत है।
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी क्रिकेटर से राजनीति में आए इमरान खान चुनाव के एक दिन बाद मतगणना में काफी देरी के बावजूद सत्ता के बेहद करीब पहुंच गए हैं। हालंकि, विपक्षी दलों ने इसमें भारी धांधली का दावा किया है।इमरान खान की पूर्व ब्रिटिश पत्नी जेमिना खान ने अगले प्रधानमंत्री बनने के लिए बधाई दी है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर नतीजे आने अभी बाकी हैं। उन्होंने एक साथ कई ट्वीट में कहा- मुझे याद है इमरान खान का पहला चुनाव 1997 का। 22 वर्ष बाद अपमान, बाधा और बलिदान के बाद मेरे बेटे का पिता पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री है। पाकिस्तान में बुधवार शाम 6 बजे मतदान खत्म होने के कई घंटों बाद तक एक भी नतीजे घोषित न होने की वजह से चुनाव में धांधली के आरोप एक बार फिर जोर पकड़ रहे हैं। पीएमएल-एन और पीपीपी ने नतीजों में हुई देरी को लेकर चुनाव आयोग को घेरा है, तो वहीं पाकिस्तान चुनाव आयोग ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। सुबह 4 बजे चीफ इलेक्शन कमिशनर मोहम्मद रजा खान ने पाकिस्तान के नागरिकों को चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए बधाई दी और बताया कि तकनीकी खराबी की वजह से नतीजों में देरी हुई।सुबह 4 बजे तक नतीजे घोषित होने थे लेकिन सीईसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिर्फ रुझान बताए। उन्होंने कहा कि नए रिजल्ट ट्रांसमिशन सिस्टम की वजह से नतीजों में देरी हो रही है, जिसे हम पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं। जब उनसे मतगणना में धांधली को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, हम अपने आपको साबित कर देंग कि हमने सही किया। बता दें कि चुनाव आयोग की तड़के हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के मुखिया शाहबाज शरीफ द्वारा परिणामों को लेकर उठाए सवालों के बाद दिया गया है। शाहबाज ने यह चेतावनी भी दी कि इस धांधली के खिलाफ उनकी पार्टी प्रदर्शन भी करेगी। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट तौर पर यह नहीं बताया कि चुनाव में किसने धांधली की है लेकिन उन्होंने इसके पीछे सेना का हाथ होने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि पीपीपी सहित अन्य 5 पार्टियों ने भी नतीजों में छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं।